दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना पुलिस में शामिल करने के लिए 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण शुरू - women military police

सेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसे लेकर सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा कि महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि इस समूह में 100 महिलाएं शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

army chief women training
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे

By

Published : Jan 12, 2020, 7:49 AM IST

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि सेना पुलिस में शामिल करने के लिए 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि सेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी.

इससे लगभग दो साल पहले तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि महिलाओं को सेना में जवानों के तौर पर भर्ती किया जाएगा.

पढ़ें : संसद आदेश दे, पीओके हमारा होगा : आर्मी चीफ

सेना दिवस से पहले यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल नरवणे से पूछा गया कि महिलाओं को 'कॉम्बैट रोल' (युद्धक भूमिका) कब दिया जाएगा, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा कि सेना पुलिस में शामिल की जाने वाली 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details