दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी समारोह में शामिल हुए करीब 200 लोग, 100 से ज्यादा हुए संक्रमित - शादी समारोह

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शादी में नियमों को ताक पर रखकर 150 से 200 के करीब लोग इकट्ठा हुए. हालांकि परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी समारोह में पूरे नियम और कायदे कानून की पालना की है. उनकी शादी में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा ही नहीं हुए.

100 persons tested corona positive
100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 19, 2020, 3:20 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के डोगरान मोहल्ला में शादी समारोह में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां एक जाने-माने ज्वेलर के भतीजे की शादी 28 और 29 जून को हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस शादी में करीब 150 से 200 लोग मौजूद थे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस शादी में नियमों को ताक पर रखकर 150 से 200 के करीब लोग इकट्ठा हुए, जिनमें से अकेले हिसार जिले से 81 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनके अलावा राजस्थान के पीलीबंगा से 22, पदमपुर से तीन, गंगानगर, फतेहाबाद और सिरसा से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शादी के बाद कुल 105 के करीब कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

प्रशासन की तरफ से इस मामले में अभी तक लीलावती पैलेस को सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि परिवार पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी समारोह में पूरे नियम और कायदे कानून की पालना की है. उनकी शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल ही नहीं हुए.

बता दें कि हरियाणा के हिसार में कुल संक्रमितों को आंकड़ा 609 हो चुका है. इनमें सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 319 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हिसार में एक्टिव केसों की संख्या 283 हो गई है. वहीं बात हरियाणा की करें तो राज्य में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है.

पढ़े :24 घंटे में 38,902 संक्रमितों का नया कीर्तिमान तो रिकॉर्ड 23,672 स्वस्थ

सरकार के अनलॉक में छूट देने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 750 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं शनिवार के दिन भी बड़ी संख्या में 600 मरीज ठीक भी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details