श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मार्च में सेना द्वारा चलाये गये भर्ती अभियान में हिस्सा लेने वाले 11,000 प्रतिभागियों में से अंतत: सिर्फ 100 का चयन हुआ, जिन्हें प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
इस भर्ती में भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब के भाई मोहम्मद तारीक और मोहम्मद शबीर ने भी अपनी जगह बनाई है.
बता दें कि औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर के मार दिया था. वह अपने घर 14 जून 2018 को जा रहे थे, उस दौरान ही आतंकियों ने उन्हे अगवाह किया था.