दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के 100 दिन - चीनी सेना

चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच गलवान घाटी में इड़प हुई. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए. उस हिंसक झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. आइए जाने 15 जून को हुई इस झड़प के बाद का पूरा घटनाक्रम...

Galwan clash
गालवान हिंसा

By

Published : Sep 22, 2020, 1:12 PM IST

हैदराबाद : गलवान घाटी में 15 जून को चीनी पीएलए सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 16 वीं बिहार रेजिमेंट के एक कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. भारत और चीन ने सैन्य अधिकारियों और राजनयिक स्तरों पर कई बैठकें की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की भी बैठकें हुई. दोनों देशों द्वारा पांच मुद्दों पर बनी सहमति के बाद भी, विशेष रूप से पूर्वी लद्दाख में स्थिति गंभीर नजर आती है.

गलवान हिंसा के बाद क्या हुआ

भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद मिलिट्री स्तर की वार्ता में सैनिकों के पीछे हटने को लेकर बात हुई. चीनी सैनिक पीछे नहीं हटे.

22.06.2020 : भारतीय और चीनी दोनों पक्षों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने तनाव को कम करने के लिए बैठकें की.

23.06.2020 : भारतीय और चीनी सेना के कमांडरों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के क्षेत्रों से सेना को पीछे हटाने को लेकर सहमति हुई.

30.06.2020 : भारत और चीन ने लद्दाख के चुशुल में तीसरी लेफ्टिनेंट जनरल वार्ता की.

07.07.2020 : सैनिकों के पीछे हटने के बाद तीन प्रमुख बिंदुओं पर एक बफर जोन बना दिया गया. भारतीय वायुसेना ने दिन-रात सभी मौसम से निपटने वाले मिशन चलाए. मिग -29 जेट्स, सुखोई 30s, अपाचे और चिनूक चॉपर्स तैनात किए.

08.07.2020 : गलवान वैली, हॉट स्प्रिंग्स एरिया (Hot Springs Area) और गोगरा (Gogra) और पेगौंग त्सो क्षेत्र से दोनों देशों की सेना ने पीछे हटना शुरू किया.

14.07.2020 : पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चौथी कमांडर स्तर की वार्ता हुई. दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों ने घंटों तक बैठक की.

30.07.2020 : भारत ने चीनी सेना के पीछे हटने पर किए गए चीन के दावों को खारिज कर दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विघटन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

21.08.2020 : चीन ने उत्तराखंड के लिपुलेख क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से मिसाइल साइट्स पर काम करना शुरू किया.

29.08.2020 : नई मिसाइल साइट्स डोकलाम और नाकू ला के पास स्थित हैं, जहां 9 मई को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी.

29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग त्सो क्षेत्र में चीन ने आक्रामक रवैये अपनाया. पीएलए के सैन्य दलों ने उस सहमति का उल्लंघन किया जो पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के दौरान सैन्य एवं कूटनीतिक बातचीत के दौरान बनी थी. चीनी सैनिकों ने यथास्थिति को बदलने के लिए उकसावे की सैन्य गतिविधियां कीं. लगभग 200 चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के प्रयास कर रहे थे.

30.08.2020 : भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ को नाकाम किया और दक्षिण पैंगोंग त्सो की ऊंचाइयों पर कब्जा किया.

02.09.2020 : दोनों पक्षों के ब्रिगेड कमांडर-रैंक के अधिकारियों ने तीसरी बार चुशुल में तनाव को कम करने को लेकर बैठक की. नतीजा कुछ नहीं निकला.

07.09.2020 : 45 साल बाद एलएसी पर गोलीबारी हुई. चीनी सैनिकों ने भारत के नियंत्रण वाले एक फॉरवर्ड पोजिशन पर कब्जा करने की नाकाम कोशिश के बाद भारतीय सैनिकों को डराने-धमकाने के लिए हवाई फायर किए.

09.09.2020 : चीन के इस डराने वाले कदमों के बाद भारतीय सेना ने टैंक, सेना के लड़ाकू वाहनों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जबकि पीएलए ने फिंगर फोर क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती को बढ़ा दिया. भारत ने पूर्वी लद्दाख में आगे के क्षेत्रों में तैनात अपने सैनिकों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयारी शुरू की.

लद्दाख यात्रा के दौरान भारतीय सेना प्रमुख के बयान

04.09.2020 : भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चुनाव लड़ने की स्थिति नाजुक और गंभीर है और सेना ने चीनके साथ गतिरोध को देखते हुए लद्दाख सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं.

चीनी आक्रमण पर सरकार की प्रतिक्रिया

20.06.2020 : भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के नियमों में बदलाव किया. इससे एलएसी पर तैनात कमांडरों को कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता दी गई.

01.07.2020 : भारत चीन के खिलाफ आर्थिक आक्रमण का प्रयास किया. चीनी कंपनियों को भारतीय राजमार्ग परियोजनाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई, चीन, भारत में इन्वेस्ट नहीं कर सकेगा, चीन से आयत रोक दी गई.

29.06.2020 : भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया जिसमें ज्यादातर चीनी एप जैसे कि टिक टोक, यूसी ब्राउजर और वीचैट शामिल थे.

02.09.2020 : भारत ने लोकप्रिय गेम पबजी (PUBG) सहित 118 चीन मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान

17.06.2020 : नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में चीनी पीएलए द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या पर कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

सर्वदलीय बैठक में नरेंद्र मोदी का बयान

19.06.2020 : एक सर्वदलीय बैठक में प्रधान मंत्री ने कहा कि न तो किसी ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है और न ही वर्तमान में भारतीय क्षेत्र में कोई मौजूद है, न ही किसी भारतीय पोस्ट पर कब्जा किया गया है.

28.06.2020 : नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत मित्रता का सम्मान करता है, लेकिन जो भारत पर बुरी नजर डालेगा उन्हें करार जवाब दिया जाएगा.

03.07.2020 :अचानक लेह लद्दाख की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है.

15.08.2020 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एलओसी से एलएसी तक सेनाएं जवाब देने के लिए तैयार हैं.

14.09.2020 : प्रधान मंत्री ने सांसदों से सैनिकों के लिए एक संदेश भेजने के लिए कहा कि वे सैनिकों के साथ खड़े हैं.

रक्षा मंत्री के बयान

17.07.2020 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के पैंगोंग त्सो के पश्चिमी क्षेत्र में सैनिकों से मुलाकात की.

15.09.2020 : रक्षा मंत्री ने चीन के साथ सीमा तनाव पर संसद में बताया कि सेना हर स्थिति के लिए तैयार है. राजनाथ सिंह का कहना है कि चीन एकतरफा, एलएसी पर यथास्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा है.

सीडीएस और सेना प्रमुखों के बयान

23.09.2020 : भारत के सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) बिपिन रावत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लद्दाख में पीएलए से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर चर्चा हो रही है.

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने का बयान

03.09.2020 : चुशुल सेक्टर में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा आक्रामकता के बाद लद्दाख में 1,597 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सभी अहम ठिकानों पर सतर्कता बढ़ा दी है.

04.09.2020 : भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण (LAC) की लड़ी गई रेखा के साथ स्थिति नाजुक और गंभीर है, सेना ने गतिरोध के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं.

कूटनीतिक और विदेशी स्तर की बातचीत

06.07.2020 : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वानाफ यी से बात की जिसके बाद चीन और भारत की सैन्य टुकड़ियां पीछे हटीं.

03.09.2020 : चीनी रक्षा मंत्री ने रूस में चल रहे सीओ ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की.

04.09.2020 : राजनाथ ने मॉस्को में एलएसी तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान चीन समकक्ष से मुलाकात की. दो घंटे 20 मिनट तक चली बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर यथास्थिति की बहाली के लिए जोर दिया.

भारत और चीन के बीच संकट को कम करने पांच सूत्री सहमति

10.09.2020 : भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वांग यी ने तनाव को शांत करने दो घंटे तक एक महत्वपूर्ण बैठक की.

11.09.2020 : भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध के संबंध में एक पांच बिंदु पर सहमति हुई है, जिसमें सैनिकों का विघटन और तनाव कम करना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details