दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित - निर्भया फंड

केंद्र सरकार ने दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए निर्भया कोष से 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 5, 2019, 10:26 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए निर्भया कोष से 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महिला हेल्प डेस्क, थानों को महिलाओं के लिए और अनुकूल बनाया जाएगा. साथ ही कोई भी पीड़ित महिला वहां पर शिकायत कर सकती है.

महिला डेस्क का काम पुलिस स्टेशन गई महिला को इमोशनल और मॉरल सपोर्ट देना होगा.

पढ़ें - उन्नाव मामले पर बोले मंत्री - अपराध रोकने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाए

बयान में कहा गया कि मंत्रालय ने थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना और इसे मजबूत करने के लिए निर्भया कोष से 100 करोड़ रुपये आवंटित करने को मंजूरी दी है .

राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस कार्यक्रम को लागू करेंगे और इन हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी .

महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों को महिलाओं की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा . हेल्प डेस्क पर कानूनी सहायता, परामर्श, पुनर्वास और प्रशिक्षण आदि के लिए वकील, मनोवैज्ञानिक और एनजीओ जैसे विशेषज्ञों के पैनल को भी शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details