दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने मोदी से निभाया वादा, कल भारत पहुंचेंगे 100 अमेरिकी वेंटिलेटर

कोरोना महामारी से जंग में मदद के लिए अमेरिका से 100 वेंटिलर सोमवार को भारत पहुंचेंगे. केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली खेप में 100 वेंटिलेटर एयर इंडिया के विमान से भारत पहुंचेंगे. यहां आने के बाद आईआरसीएस में एक छोटा सा उद्धाटन समारोह होगा. पढ़ें खबर विस्तार से...

100 American ventilators to arrive in India on Monday
वेंटिलेटर

By

Published : Jun 14, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी से जंग में मदद के लिए अमेरिका से 100 वेंटिलर सोमवार को भारत पहुंचेंगे. बता दें कि इन वेंटिलेटरों को अमेरिकी फर्म जॉल ने बनाया है और इन्हें शिकागो से भारत भेजा रहा है.

केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली खेप में 100 वेंटिलेटर एयर इंडिया के विमान से भारत पहुंचेंगे. यहां आने के बाद आईआरसीएस में एक छोटा सा उद्धाटन समारोह होगा.

पढ़ें :कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

आपको बता दें कि बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को महामारी से जंग में मदद के तौर पर वेंटिलेटर दान करेगा.

ट्रंप का ट्वीट

उन्होंने कहा कि हम इस मुश्किल वक्त में भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. हम वैक्सीन बनाने में भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं और एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details