दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में चार पर कार्रवाई - insulting National Flag in Gujarat

गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने पर एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिक लड़कों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चार लोग हिरासत में
चार लोग हिरासत में

By

Published : Nov 25, 2020, 8:36 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में आणंद जिले के उमरेठ कस्बे में कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके नाबालिग बेटे और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक बी डी जडेजा ने कहा कि महिला और 10 से 14 साल की उम्र के तीनों लड़कों पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों लड़के ईद मनाने के लिए इस्लामी प्रतीकों के साथ झंडा फहराना चाहते थे. हालांकि, उन्होंने हरे झंडे के बजाय एक तिरंगा खरीदा जिस पर इस्लामी प्रतीक छपे थे.

यह भी पढ़ें-गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी की, राज्यों में सख्त अनुपालन के निर्देश-

जडेजा ने कहा कि स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लड़कों ने उमरेठ कस्बे के एक घर पर बदला हुआ तिरंगा फहराया है. हमने घर की मालिक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बेटे तथा उसके दो दोस्तों को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में हिरासत में लिया है. महिला को लड़कों को इस तरह से तिरंगे को फहराने से रोकना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details