दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : विधानसभा स्पीकर ने निलंबित किए तेलुगू देशम पार्टी के 10 विधायक - एमजीएनआरईजीपी के तहत लंबित भुगतान

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 10 विधायकों को निलंबित किया गया है. विधायकों का निलंबन सदन की कार्यवाही में अवरोध डालने को लेकर हुआ है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

आंध्र प्रदेश विधान सभा से तेदेपा के 10 विधायक निलंबित
आंध्र प्रदेश विधान सभा से तेदेपा के 10 विधायक निलंबित

By

Published : Dec 4, 2020, 5:07 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के आज अंतिम दिन सदन की कार्यवाही में अवरोध डालने पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. विधायकों पर लगातार पांचवे दिन यह कार्रवाई की गई. विधायकों के निलंबन के विरोध में तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने विधानसभा से बहिर्गमन किया.

तेदेपा ने एमजीएनआरईजीपी के तहत लंबित भुगतान के मामले में कार्य स्थगन प्रस्ताव के लिए एक नोटिस दिया और तुरंत चर्चा कराने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष टी सीताराम ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया.

तेदेपा सदस्यों ने एनआरईजीपी के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए जोर दिया क्योंकि लाखों कामगारों को पिछले एक साल से ज्यादा समय से वेतन का भगुतान नहीं किया गया है. सदस्य आसन के पास जाकर नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें :ड्रग्स मामले की सुनवाई में असफल रहने पर दो अधिकारी निलंबित

अध्यक्ष ने कहा, 'आप हर दिन सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं. मुझे आपको निलंबित करते हुए दुख हो रहा है, लेकिन मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है.'

इसके बाद सूचना मंत्री पेरनी वेंकटरमैया ने विपक्षी सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया और इसे ध्वनि मत से मंजूर कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details