दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 10 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - सीसीटीवी में कैद

लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश कलेक्शन का 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मालिक के साथ मारपीट भी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी
अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी

By

Published : Jan 1, 2021, 10:49 AM IST

लखनऊ: वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शराब के नशे में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मालिक अजय त्रिवेदी पर जानलेवा हमला कर दिया है. इस मारपीट के दौरान शराब के नशे में धुत दबंग कलेक्शन का 10 लाख कैस लूट कर फरार हो गए है. ऑफिस में घुसकर मारपीट की और उसी दौरान आरोपी द्वारा कैश लेकर भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसपर पुलिस पीड़ित अजय त्रिवेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 10 लाख की लूट

लूट का मैसेज वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने 8 बजे के करीब जनलेवा हमला किया था और नकदी लूटकर फरार हो गए थे. लेकिन पीड़ित द्वारा न तो पुलिस और न ही थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी. इस मामले की जानकारी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस भी हरकत में आ गई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने पीड़ित की तलाश कर उसका मेडिकल कराने के बाद उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : दो दिन में सरकार को लूट हुए मालामाल

बदमाशों की मारपीट व लूट हुई सीसीटीवी में कैद
मिली जानकारी के मुताबिक, वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित डीजी कोर्ट के पास अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है. जहां पर बताया जा रहा है गुरुवार की रात करीब 8 बजे बदमाश शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे. जहां पर फाइनेंस कंपनी के मालिक अजय त्रिवेदी को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की. उसी दौरान उनपर बदमाशों ने लोहे की कुर्सियों से हमला करते हुए कलेक्शन का रखा हुआ करीब 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसकी पीड़ित द्वारा पुलिस को देरी से सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details