धनबाद :झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. इस महामारी की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली तबलीगी जमात में कोरोना मामलों का खुलासा होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा है. इस जमात में देश विदेश से लोग शामिल हुए थे जिसकी वजह से देश में कोरोना के मरीजों की वृद्धि हो गई.
इसको लेकर देश के विविध भागों में ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. सरकार की ऐसे धर्म प्रचारकों पर नजर है जो जमात में शामिल हुए थे. देश के कई भागों में देशी व विदेशी धर्म प्रचारकों को पकड़ा भी गया है.
धनबाद जिले में भी 10 इंडोनेशिया नागरिकों को पकड़ा गया. इनके खिलाफ वीजा नियम उलंघन करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. ये सभी गोविंदपुर की आसनबनी मस्जिद में छिपकर रह रहे थे.
गोविंदपुर थाना में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के ठाणे से आए दो गाइड व आसनबनी मस्जिद के सदर और सचिव को भी आरोपी बनाया गया है.