दिल्ली

delhi

वायुसेना में 1875 महिला अधिकारियों में से 10 लड़ाकू विमान चालक : नाइक

By

Published : Sep 19, 2020, 3:40 PM IST

राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि एक सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार भारतीय वायुसेना में सेवारत महिला अधिकारियों की संख्या 1875 है. इनमें से 10 महिला अधिकारी लड़ाकू पायलट हैं और 18 महिला अधिकारी नैवीगेटर हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

10-fighter-pilots-out-of-1875-female-officers-serving-in-the-air-force-says-govt
वायु सेना में सेवारत 1875 महिला अधिकारियों में से 10 लड़ाकू विमान चालक: सरकार

नई दिल्ली :भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में सेवारत महिला अधिकारियों की कुल संख्या 1875 है और इनमें से 10 लड़ाकू विमान चालक हैं, जबकि 18 महिला अधिकारी दिशा-संचालक (नैवीगेटर) हैं. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि एक सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार भारतीय वायुसेना में सेवारत महिला अधिकारियों की संख्या 1875 है. इनमें से 10 महिला अधिकारी लड़ाकू पायलट हैं और 18 महिला अधिकारी नैवीगेटर हैं.

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के अनुमोदन के बाद भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2016 में फ्लाइंग ब्रांच की लड़ाकू स्ट्रीम में महिला एसएससी अधिकारियों के प्रवेश के लिए एक योजना आरंभ की थी. इसके अंतर्गत अब तक 10 महिला लड़ाकू पायलटों को कमीशन किया गया है.

यह भी पढ़ें :चीन सीमा पर रसद की तैयारी को पुख्ता कर रही भारतीय वायुसेना

यह पूछे जाने पर कि महिला लड़ाकू विमान चालकों द्वारा सीमा पार या शत्रु देशों की सीमा रेखा के आस-पास लड़ाकू विमान उड़ाते समय किस तरह की सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने के दिशानिर्देश हैं. नाइक ने बताया कि भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों को निर्धारित की गई नीति के अंतर्गत सामरिक जरूरतों और संक्रियात्मक आवश्यकताओं के अनुसार नियुक्त और तैनात किया जाता है, जिसकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है.

उल्लेखनीय है कि जून 2016 में पहली बार तीन महिला लड़ाकू विमान चालकों भावना कंठ, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू बेड़े में शामिल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details