नई दिल्ली :भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में सेवारत महिला अधिकारियों की कुल संख्या 1875 है और इनमें से 10 लड़ाकू विमान चालक हैं, जबकि 18 महिला अधिकारी दिशा-संचालक (नैवीगेटर) हैं. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि एक सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार भारतीय वायुसेना में सेवारत महिला अधिकारियों की संख्या 1875 है. इनमें से 10 महिला अधिकारी लड़ाकू पायलट हैं और 18 महिला अधिकारी नैवीगेटर हैं.
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के अनुमोदन के बाद भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2016 में फ्लाइंग ब्रांच की लड़ाकू स्ट्रीम में महिला एसएससी अधिकारियों के प्रवेश के लिए एक योजना आरंभ की थी. इसके अंतर्गत अब तक 10 महिला लड़ाकू पायलटों को कमीशन किया गया है.