दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10.22 किलोग्राम सोना जब्त - amritsar airport

सीमा शुल्क आयुक्तालय ने पिछले दो दिनों में पांच करोड़ रूपये मूल्य का सोना जब्त किया है. इस मामले में अब तक छह यात्रियों को पकड़ा जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर....

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 18, 2020, 9:14 AM IST

अमृतसर : सीमा शुल्क आयुक्तालय ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो दिनों में छह यात्रियों को पकड़ा है और बिजली के उपकरणों में छिपाया गया करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी.

सीमा शुल्क आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता ने यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसजीआरडीजेआई) पर बृहस्पतिवार को दुबई से आए पांच यात्रियों को पकड़ा गया, जबकि एक अन्य यात्री शुक्रवार को ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत यहां पहुंचा था.

सोना बिजली की इस्त्री, ड्रिल मशीन, जूसर मिक्सर ग्राइंडर जैसे घरेलू उपकरणों में छिपाया गया था.

उन्होंने कहा कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल में सोना जब्ती को देखते हुए अलर्ट बढ़ा दिया गया है.

उन्होंने कहा, 'सभी यात्रियों के काम करने का तरीका एक ही है. सोना 24 कैरेट शुद्ध है. सभी यात्रियों से जब्त सोने का वजन 10.22 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. आगे की जांच जारी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details