चेन्नई: तमिलनाडु के विल्लुपुरम में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 7 झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक मिनी टैंपों और बस की आपस में जोरदार टक्कर होने के कारण यह हादसा हुआ है. बस में 26 यात्री और मिनी टैंपों में 14 लोग सवार थे.
तमिलनाडु सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत - tamil nadu accident
तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के कल्लाकुरिची में बस और टैंपों के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजी से आ रही बस और विपरित दिशा से आ रही मिनी टैंपों के बीच यह जबर्दस्त टक्कर हुई है. इस घटना में मौके पर ही ड्राइवर सहित अन्य 7 लोगों की मौत हो गई. अन्य दो यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई है.
पुलिस के अनुसार मिनी टैंपों में 14 लोग सवार थे. जिसमें से 11 लोग उत्तर भारत के रहने वाले थे. मारे गए 10 लोगों में 7 व्यक्ति झारखंड के बताए जा रहे हैं. इस सड़क हादसे में ड्राइवर के भी मारे जाने की खबर है.
खबरों की माने तो टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि 7 लोगों सहित ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो लोगों (टैंपों में सवार) की मौत अस्पताल में हो गई. कालाकुरिचि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.