नई दिल्लीः बीजेपी की गोवा इकाई के प्रमुख ने दावा किया है कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन भाजपा ने इसे अस्वीकार कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है.
इस संबंध में तेंदुलकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि 10 कांग्रेस विधायक 23 मई को आम चुनाव परिणामों के बाद भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन जैसा कि हमने अपने सहयोगियों से वादा किया था कि हम शेष कार्यकाल के लिए उनके साथ सरकार चलाएंगे. पार्टी हाईकमान ने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया.
ईटीवी भारत संवाददाता ने विनय तेन्दुलकर से राज्य में चल रहे खनन संकट के बारे में सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पर्यटन और खनन राज्य के लिए आय का दो मुख्य स्रोत थे.'
गोवा भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने सरकारी खजाने के साथ साथ नौकरी गंवाने वाले लोगों को भी प्रभावित किया है.