अहमदाबाद : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं. कोरोना संकट के दौर में गुजरात के राजकोट में एक व्यक्ति ने साइकिल को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया है. इसकी कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बताई जा रही है.
साइकिल के मालिक दीपचंद ने ईटीवी भारत से बताया कि यह साइकिल भारत का भ्रमण कर चुकी है और हाल ही में उन्होंने द्वारका का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि जब भी वह कहीं भी यात्रा पर जाते हैं तो केवल रात में साइकिल चलाते हैं.
आपको बता दें कि साइकिल में उन्होंने इन्वर्टर, जीपीएस, पंखा आदि लगा रखा है. हालांकि लॉकडाउन के कारण वह राजकोट में रुके हुए हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. गत 24 घंटे में 8,380 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 89,995 हो गई है.
वहीं गुजरात की बात करें तो कोरोना वायरस के 16343 मामलों की पुष्टि हुई है और अबतक 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 483 मामलों की पुष्टि हुई है.