दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Matrimony controversial ad on Holi : 'होली नहीं महिला दिवस मनाएं', भारत मैट्रिमोनी के इस एड पर मचा बवाल - womens day bharat matrinony

होली को लेकर भारत मैट्रिमोनी एप ने एक एड जारी किया. सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ लगातार कमेंट आ रहे हैं. बहुत सारे लोगों ने इस एप का विरोध करने की अपील की है. पूरे विवाद पर अभी तक मैट्रिमोनी साइट ने कोई सफाई नहीं दी है.

Holi Ad Bharat Matrimony
होली एड भारत मैट्रिमोनी

By

Published : Mar 8, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : भारत मैट्रिमोनी का एक एड विवादों में आ गया है. इसने होली त्योहार को लेकर एक एड जारी किया. इसमें दिखाया गया है कि होली खेलने के दौरान महिलाओं को परेशान किया जाता है, इसलिए बहुत सारी महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है. एड में यह संदेश दिया गया है कि इस होली आप महिला दिवस मनाएं और अपने आप को सुरक्षित रखें.

आप इस विज्ञापन में यह देख सकते हैं कि एक महिला आती है. उसका चेहरा रंगों से सराबोर है. अलग-अलग रंगों से उसका चेहरा भरा हुआ है. उसके बाद वह वॉशरूम जाती है. वहां पर पानी का नल चलाती है. पानी से उन रंगों को चेहरे से हटाती है. बाद में दिखता है कि उसकी आंखों के नीचे निशान हैं. नाक पर चोट दिख रहा है. सिर के ऊपर भी चोट दिख रहे हैं. उसकी तस्वीर के नीचे एक संदेश लिखा आता है, 'कुछ दाग ऐसे होते हैं जो कभी नहीं धुलते हैं, उसे आसानी से नहीं छिपाया जा सकता है.' आगे लिखा है कि होली के दौरान महिलाओं पर जो बीतता है वह किसी ट्रॉमा से कम नहीं है. इस सदमे को झेलने वाली करीब एक तिहाई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है. इसलिए इस होली आप महिला दिवस को चुनें और उसे मनाएं. इसे चुनकर आप होली को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं.

भारत मैट्रिमोनी के इस एड पर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मैट्रिमोनी साइट के विरोध की अपील की है. किसी ने इसे हिंदूफोबिक बताया है, तो किसी ने इसे हिंदुओं के त्योहार के साथ भद्दा मजाक बताया है.

आपको बता दें दो दिन पहले ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी को लेकर भी विवाद हो गया था. इसने भी एक एड जारी किया था. इसमें लिखा गया था कि ऑमलेट, सनी साइड अप, किसी के सर पर. #बुरामतखेल. गेट होली एशेंशियल्स ऑन इंस्टामार्ट. यह एक बिलबोर्ड पर लिखा था. इसके जरिए होली पर तंज कसने की कोशिश की गई थी.

ये भी पढ़ें :Swiggy Holi Egg Ad : होली पर स्विगी ने दिया 'अंडे' का फंडा, भड़के लोग, कहा- 'सिर्फ हिंदुओं पर ही चलती है'

Last Updated : Mar 8, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details