नई दिल्ली : भारत मैट्रिमोनी का एक एड विवादों में आ गया है. इसने होली त्योहार को लेकर एक एड जारी किया. इसमें दिखाया गया है कि होली खेलने के दौरान महिलाओं को परेशान किया जाता है, इसलिए बहुत सारी महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है. एड में यह संदेश दिया गया है कि इस होली आप महिला दिवस मनाएं और अपने आप को सुरक्षित रखें.
आप इस विज्ञापन में यह देख सकते हैं कि एक महिला आती है. उसका चेहरा रंगों से सराबोर है. अलग-अलग रंगों से उसका चेहरा भरा हुआ है. उसके बाद वह वॉशरूम जाती है. वहां पर पानी का नल चलाती है. पानी से उन रंगों को चेहरे से हटाती है. बाद में दिखता है कि उसकी आंखों के नीचे निशान हैं. नाक पर चोट दिख रहा है. सिर के ऊपर भी चोट दिख रहे हैं. उसकी तस्वीर के नीचे एक संदेश लिखा आता है, 'कुछ दाग ऐसे होते हैं जो कभी नहीं धुलते हैं, उसे आसानी से नहीं छिपाया जा सकता है.' आगे लिखा है कि होली के दौरान महिलाओं पर जो बीतता है वह किसी ट्रॉमा से कम नहीं है. इस सदमे को झेलने वाली करीब एक तिहाई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया है. इसलिए इस होली आप महिला दिवस को चुनें और उसे मनाएं. इसे चुनकर आप होली को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं.