नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को यहां खतरा हो सकता है. इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है. वहीं सीआरपीएफ ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की है.
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी और 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ संपन्न होगी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी को सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है.
एक अधिकारिक सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत योजना बनाई गई है और उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि कुछ जगहों पर पैदल यात्रा ना करें. पैदल यात्रा के बदले वो कार से यात्रा करें. वहीं दूसरी तरफ एजेंसियां राहुल की सुरक्षा की समीक्षा कर रहीं हैं, जिसमें रात के उनके पड़ावों के बारे में दिए गए विवरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
वहीं सीआरपीएफ के डीजी एसएल थाउसेन ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया गया है, उनकी सुरक्षा करना राज्य की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पर्याप्त व्यवस्था की है. बता दें कि राहुल गांधी को केंद्र की जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और सीआरपीएफ उन्हें कवर देती है.