जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा आज केंद्र शासित प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच अपने अंतिम गंतव्य के रूप में जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करेगी. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का भव्य स्वागत जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में, महाराजा गुलाब सिंह की मूर्ति के पास शाम को लगभग 4.00 बजे के आसपास होगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक नेताओं, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, शिवसेना सांसद संजय राउत, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सांसद यात्रा में शामिल होंगे.
पूर्व कांग्रेस नेता, चौधरी लाल सिंह, जिन्होंने 2014 में भव्य पुरानी पार्टी छोड़ दी थी, जिन्हें 2014 में टिकट से वंचित कर दिया गया था, वे भी लखनपुर में यात्रा में शामिल होंगे. लखनपुर में ध्वजारोहण समारोह भी होगा. कांग्रेस के राज्य प्रभारी और सांसद रजनी पाटिल ने बताया कि भाजयुमो 19 जनवरी को शाम 4 बजे पंजाब से लखनपुर के कठुआ जिले में प्रवेश करेगा. हतली-मोड़ कठुआ में रात्रि विश्राम के बाद राहुल 20 जनवरी की सुबह से यात्रा का नेतृत्व करेंगे और चड़वाल में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जनवरी ब्रेक डे होगा.
पढ़ें: Raghuram Rajan on OPS: 'पुरानी पेंशन योजना में जाने से भविष्य में देनदारी बढ़ सकती है'
रैली 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी और पार्टी शहर में एक बड़ी रैली की योजना बना रही है, जिसके लिए अधिकारियों से जरूरी अनुमति का इंतजार है. यात्रा जम्मू क्षेत्र में एक सप्ताह से अधिक समय तक रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि यात्रा 27 जनवरी को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग से कश्मीर में प्रवेश करेगी. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के संभावित खतरे के संबंध में कोई सूचना नहीं है. यात्रा के केंद्र-शासित प्रदेश में पहुंचने पर उसे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
सिंह ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि यात्रा गुरुवार को पंजाब से जम्मू में दाखिल होगी. कुछ दिनों तक यह जम्मू के अलग-अलग जिलों से गुजरेगी और फिर कश्मीर घाटी में प्रवेश करेगी. उन्होंने बताया कि हमने (सुरक्षा समीक्षा बैठक) में इस पर चर्चा की है. हमने क्षेत्रीय स्तर पर और जिला स्तर पर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया है. जो भी सुरक्षा उपाय किए जाने की जरूरत है, वे किए जाएंगे.