इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर कूच कर गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं. इंदौर में भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को पत्र (ramesh mendola write letter for rahul gandhi) लिखा है. बीजेपी विधायक ने मेनका गांधी और वरुण गांधी की फोटो सार्वजनिक करते हुए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश जोड़ने के पहले अपना गांधी परिवार जोड़ने की सलाह दी है.
रमेश मेंदोला की राहुल को सलाह: दरअसल,बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला ने एक पत्र राहुल गांधी को लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी से मांग की गई है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आप 80 दिनों से देश जोड़ने की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन आपका खुद का परिवार बिखरा हुआ है. अभी तक आपने अपनी काकी मेनका गांधी और छोटे भाई वरुण के प्रति मन में नफरत भर रखी है. यही वजह है कि आपने कभी भी मेनका गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद नहीं लिया (ramesh mendola said rahul touch maneka gandhi feet). रमेश मेंदोला ने तंज कसते हुए कहा है कि आप भारत यात्रा में नफरत छोड़ने के नारे बुलंद कर रहे हैं, जबकि अंग्रेजी में कहावत है कि (Charity Begins at Home) मतलब हर अच्छे काम की शुरुआत अपने घर से होना चाहिए. इसलिए नफरत छोड़ने की शुरुआत आपने खुद कभी नहीं की, जबकि आप खुद अपने परिजनों को घर से निकाल रहे हैं और उन्हें गले लगाने को तैयार नहीं है.