दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: मेनका गांधी की फोटो भेज BJP विधायक की राहुल को नसीहत, पहले परिवार जोड़ लें, भारत जुड़ा हुआ है

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर कूच कर गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं. इंदौर में भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला ने मेनका गांधी और वरुण गांधी का फोटो सार्वजनिक करते हुए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश जोड़ने के पहले अपना गांधी परिवार जोड़ने की सलाह दी है.

ramesh mendola write letter for rahul gandhi
रमेश मेंदोला ने लिखा राहुल गांधी को पत्र

By

Published : Dec 5, 2022, 10:50 PM IST

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर कूच कर गई है, लेकिन मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं. इंदौर में भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को पत्र (ramesh mendola write letter for rahul gandhi) लिखा है. बीजेपी विधायक ने मेनका गांधी और वरुण गांधी की फोटो सार्वजनिक करते हुए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश जोड़ने के पहले अपना गांधी परिवार जोड़ने की सलाह दी है.

रमेश मेंदोला ने लिखा राहुल गांधी को पत्र

रमेश मेंदोला की राहुल को सलाह: दरअसल,बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला ने एक पत्र राहुल गांधी को लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी से मांग की गई है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आप 80 दिनों से देश जोड़ने की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन आपका खुद का परिवार बिखरा हुआ है. अभी तक आपने अपनी काकी मेनका गांधी और छोटे भाई वरुण के प्रति मन में नफरत भर रखी है. यही वजह है कि आपने कभी भी मेनका गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद नहीं लिया (ramesh mendola said rahul touch maneka gandhi feet). रमेश मेंदोला ने तंज कसते हुए कहा है कि आप भारत यात्रा में नफरत छोड़ने के नारे बुलंद कर रहे हैं, जबकि अंग्रेजी में कहावत है कि (Charity Begins at Home) मतलब हर अच्छे काम की शुरुआत अपने घर से होना चाहिए. इसलिए नफरत छोड़ने की शुरुआत आपने खुद कभी नहीं की, जबकि आप खुद अपने परिजनों को घर से निकाल रहे हैं और उन्हें गले लगाने को तैयार नहीं है.

VD Sharma Targets Congress वीडी शर्मा का बयान-देश विरोधी नारे लगवाकर राहुल ने MP को किया कलंकित, राज्य की जनता से मांगें माफी

पहले घर जोड़ लें, भारत जुड़ जाएगा:रमेश मेंदोला ने अपने पत्र में गांधी परिवार के 40 साल पुराने विवाद का उल्लेख करते हुए कहा है कि 28 मार्च 1982 की रात को जब आप के परिवार ने संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी को घर से निकाल दिया था. तब से लेकर आज तक आपके पूरे परिवार के मन में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण के प्रति नफरत भरी हुई है. बीते 40 सालों से ना तो मेनका गांधी को आपने अपने घर पर बुलाया ना ही आप खुद कभी उनके घर गए. इसके अलावा आपने मेनका गांधी के पैर कभी नहीं छुए ना ही अपने छोटे भाई वरुण को अपना माना. रमेश मेंदोला ने मांग करते हुए कहा है कि दूसरों को ज्ञान देने से पहले सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के मन में अपने रिश्तेदार के प्रति नफरत को बाहर निकालिए (ramesh mendola advised rahul focus on family). बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर आप ऐसा कर पाएंगे तो ही लोगों को भरोसा होगा कि आप वाकई में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नफरत छोड़ने की यात्रा को सार्थक करने जा रहे हैं. अन्यथा आपका यह नारा भी आपके पिछले नारों की तरह ही झूठ का पुलिंदा कहलाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details