दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने 2020 से लेकर अब तक 113 बार किया सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन: CRPF - CRPFs reply on Rahuls security

कांग्रेस ने बुधवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. इसे लेकर सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब सौंपा है.

Etv Bharat Rahul Gandhi violated guidelines of security
Etv Bharat राहुल गांधी ने कई बार किया सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन

By

Published : Dec 29, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक मामले में नया मोड़ आ गया है. सीआरपीएफ (CRPF) ने इस मामले पर जवाब दिया है. जवाब देते हुए सीआरपीएफ ने लिखा कि ऐसा कई बार हुआ है कि राहुल गांधी ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. गृह मंंत्रालय को लिखे लेटर में बताया गया कि राहुल गांधी ने 2020 से लेकर अब तक करीब 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. सीआरपीएफ के मुताबिक, भारज जोड़ो यात्रा में भी कई बार ऐसा हुआ है. बता दें, कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखा था.

CRPF ने कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्रालय को बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक ही राहुल गांधी की सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. सीआरपीएफ के मुताबिक, दौरों पर व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस के समन्वय से CRPF का होता है. गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों सहित संबंधित सभी हितधारकों को खतरे के आकलन के आधार पर सलाह जारी की गई है.

कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखी थी चिट्ठी?
दरअसल, कांग्रेस(Congress) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में सुरक्षा की चूक का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा के मुद्दे में पूरे तरह से विफल रही है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चिट्ठी में लिखा था, जैसे ही यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. उसके बाद कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी और दिल्ली पुलिस भीड़ को काबू करने और उनके चारों ओर के सुरक्षा के घेरे को मेंटेन करने में असफल रही. बता दें, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को Z प्लस सिक्योरिटी मिली है. केसी वेणुगोपाल ने शिकायत में कहा कि इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रा में शामिल यात्रियों को सुरक्षा का घेरा बनाना पड़ा.

Last Updated : Dec 29, 2022, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details