बेल्लारी: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी पहुंची. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. पीएम ने कहा था कि वह हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. तो वो नौकरियां कहां हैं?
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप 80 लाख रुपये देकर बन सकते हैं. अगर आपके पास पैसा है, तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं. यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं.
साथ ही राहुल गांधी ने राज्य के साथ अपने परिवार के जुड़ाव को याद करते हुए कर्नाटक के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने बल्लारी का जिक्र किया, जहां से उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में लोकसभा चुनाव जीता था. गांधी ने कहा कि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी ने 1978 में चिक्कमगलुरु लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीता था. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे परिवार और बल्लारी के बीच पुराना रिश्ता रहा है. मेरी मां ने यहां से चुनाव लड़ा और बल्लारी के लोगों द्वारा हृदय से किए गए समर्थन के कारण निर्वाचित हुईं.' गांधी ने कहा, 'मेरी दादी इंदिरा गांधी ने चिक्कमगलुरु से चुनाव लड़ा था. इसलिए, मैं यह नहीं भूल सकता.'
'कर्नाटक सरकार एससी-एसटी विरोधी है'
इसके अलावा राहुल गांधी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार अनुसूचित जाति (एससी) और जनजाति (एसटी) विरोधी है और इसे '40 प्रतिशत कमीशन' वाली सरकार कहा जाता है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा नीत सरकार में एससी और एसटी के खिलाफ अत्याचार में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने आरोप लगाया कि एससी और एसटी समुदायों के कल्याण के लिए आवंटित धन को स्थानांतरित किया गया है. गांधी ने दावा किया, आपके 8,000 करोड़ रुपये धन को दूसरे मद में लगाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया, अगर आपको पुलिस उप निरीक्षक बनना है, तो आप 80 लाख रुपये देकर इसे प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपके पास पैसा है तो आप यहां सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको जीवन में कभी भी नौकरी नहीं मिल सकती है.
कांग्रेस नेता हाल में सामने आए पुलिस उप निरीक्षक भर्ती घोटाले का जिक्र कर रहे थे जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कुछ उम्मीदवारों के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमृत पॉल, कुछ उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, भाजपा नेता दिव्या हागार्गी और एक कांग्रेस विधायक के गनमैन शामिल हैं. घोटाला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. गिरफ्तार किए गए उम्मीदवारों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए 70 लाख रुपये से 80 लाख रुपये का भुगतान किया. गांधी ने कहा, यही कारण है कि कर्नाटक सरकार को 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार कहा जाता है. अगर आपको कोई काम करवाना है, तो 40 फीसदी कमीशन देकर करवा सकते हैं.
गांधी ने सहकारी बैंकों में और सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति में भी घोटाले का आरोप लगाया. वायनाड के सांसद ने सवाल किया कि भाजपा सरकार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत और अनुसूचित जनजातियों के लिए तीन प्रतिशत से सात प्रतिशत करने की न्यायमूर्ति नागमोहन दास आयोग की सिफारिश को लागू क्यों नहीं कर रही है. गांधी ने कहा कि भाजपा कभी भी तत्कालीन हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र को विशेष दर्जा नहीं देना चाहती थी, जिसे अब कल्याण कर्नाटक के नाम से जाना जाता है.
खड़गे ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेल्लारी जिले में 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ पदयात्रा की. पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे इस यात्रा के 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करने की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए यहां हुई एक विशाल जनसभा में भी शामिल हुए. उन्होंने अपने गृह राज्य में आज पहली बार इस यात्रा में भाग लिया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश किया था और 21 दिन में 511 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 20 अक्टूबर को राज्य में यह यात्रा संपन्ना होगी.