मैसुरु (कर्नाटक):कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां भारी वर्षा के बीच जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एकजुट करने से 'हमें कोई नहीं रोक सकता'. इसके बाद लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाये. शहर के बाहरी इलाके में जैसे ही गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे, अचानक तेज वर्षा होने लगी. जब वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाये.
उन्होंने कहा, यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है. गांधी ने कहा, नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है.