आलप्पुझा (केरल): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के 12वें दिन की शुरुआत करने से पहले सोमवार तड़के यहां वडकल समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय से बातचीत की. गांधी ने सुबह-सुबह मछुआरों से मुलाकात की और ईंधन के बढ़ते दामों, सब्सिडी में कटौती, कम होते मत्स्य भंडार तथा पर्यावरण को हो रहे नुकसान सहित विभिन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा (Rahul Gandhi discussed with fishermen) की.
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि ‘राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों, सब्सिडी में कटौती, कम होते मत्स्य भंडार, पेंशन न मिलने, शिक्षा के अपर्याप्त अवसरों और पर्यावरण को हो रहे नुकसान संबंधी चुनौतियों पर सुबह छह बजे आलप्पुझा के वडकल समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय से बातचीत की.’ भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को पुन्नपरा से शुरू हुई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन, के. सुरेश, रमेश चेन्नीथला, के.सी. वेणुगोपाल और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन भी गांधी के साथ पदयात्रा में मौजूद रहे.