बेल्लारी:कर्नाटक के बेल्लारी जिले में आज संगनाकल गांव से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक इस दौरान दिखाई पड़े. वहीं, उनका कारवां ढोल-नगाड़ों और नारों की गूंज के बीच आगे बढ़ा. यात्रा मार्ग पोस्टर, बैनर और कांग्रेस पार्टी के झंडों से पटा हुआ था. आज यात्रा का 39 वां दिन है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के हलाकुंडी गांव से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की थी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. यात्रा के दौरान काफी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे. भारत जोड़ो यात्रा के एक हजार किलोमीटर का पड़ाव पूरा करने के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था.