दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के संगनाकल से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में कर्नाटक के बेल्लारी जिले में आज संगनाकल गांव से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई.

Bharat Jodo Yatra of the Congress party resumes from Sanganakal village Ballari in KarnatakaEtv Bharat
कर्नाटक के संगनाकल से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू

By

Published : Oct 16, 2022, 10:06 AM IST

बेल्लारी:कर्नाटक के बेल्लारी जिले में आज संगनाकल गांव से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक इस दौरान दिखाई पड़े. वहीं, उनका कारवां ढोल-नगाड़ों और नारों की गूंज के बीच आगे बढ़ा. यात्रा मार्ग पोस्टर, बैनर और कांग्रेस पार्टी के झंडों से पटा हुआ था. आज यात्रा का 39 वां दिन है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के हलाकुंडी गांव से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की थी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. यात्रा के दौरान काफी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे. भारत जोड़ो यात्रा के एक हजार किलोमीटर का पड़ाव पूरा करने के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था.

बेल्लारी में गांधी की जनसभा को पार्टी के व्यापक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. बेल्लारी में कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने 2010 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के तहत रेड्डी बंधुओं द्वारा कथित अवैध खनन के खिलाफ 320 किलोमीटर लंबी ‘पदयात्रा’ की थी. जी जनार्दन रेड्डी, करुणाकर रेड्डी और सोमशेखर रेड्डी के खिलाफ यह पदयात्रा निकाली गई थी.

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस के कार्यप्रणाली में हो बदलाव, इसी को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं' - शशि थरूर

'भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व करते हुए गांधी अब तक चार राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजर चुके हैं. शनिवार सुबह बेल्लारी में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतारों में खड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details