नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंची और वहां भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पगड़ी और आधी बाजू की टी-शर्ट पहने नजर आए. उन्होंने फतेहगढ़ साहिब में मत्था भी टेका, जिस पर बीजेपी ने राहुल गांधी से 1984 में हुए दंगों में मारे गए सिखों को लेकर सवाल किया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने राहुल गांधी के गुरुद्वारा फतेहसिंह साहिब में मत्था टेकने और पगड़ी पहनने पर सवाल उठाया.
उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ऑर्गेनाइजर के रूप में कमलनाथ चल रहे और भी ऐसे लोग चल रहे, जिन्होंने जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार का दंगा करवाने में साथ दिया था और वो लोग आज गुरुद्वारे में जाकर दिखावा कर रहे हैं, मगर सिख समुदाय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा की कांग्रेस के नेता जिन्होंने दंगे में मारे गए सिखों पर कहा था कि 'जो हो गया, सो हो गया'.
गांधी परिवार के ही प्रमुख सदस्य ने यहां तक कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है, तो लोग मरते ही हैं. क्या लगता है की गुरुद्वारा जाने से सिख समुदाय उनका पाप भुला देगा. उन्होंने कहा चाहे पंजाब में जोड़ तोड़ की कभी सरकार भले ही बन गई हो, मगर सिख उन्हें माफ नहीं करेगा, यही वजह है की लुधियाना के कांग्रेस ऑफिस में लोग पोस्टर लगाकर राहुल से जवाब मांग रहे.