दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: भारत जोड़ो यात्रा में दिग्विजय के ठुमके, सत्तर पार थिरके तो नरोत्तम ने कहा-बनी रहे ये धार और रफ्तार - दिग्विजय सिंह फिल्मी गानों पर डांस

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई अलग तरह के नजारे और तस्वीर देखने मिल रहे हैं. वहीं इस यात्रा में दिग्विजय सिंह भी काफी एक्टिव हैं. यात्रा के एमपी में आने से पहले मिले ब्रेक का राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भरपूर फायदा उठाया और फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया. दिग्विजय सिंह खुद तो नाच ही रहे थे दूसरे नेताओं को भी इस पल को जीने की ओर इशारा कर रहे थे. बता दें यह वीडियो वायरल है और एमपी-महाराष्ट्र बार्डर का बताया जा रहा है.

digvijay singh danced on film songs
फिल्मी गानों पर थिरके दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 22, 2022, 5:39 PM IST

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा बुधवार यानि की 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में यात्रा शुरू करेगी. यात्रा की तैयारियों में पिछले कई दिनों से कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. वहीं यात्रा आने से एक दिन पहले सभी नेताओं ने थोड़ा ब्रेक लिया और उस पल को खूब इंजाय किया. इसमें सबसे खास बात यह है कि सत्तर के पार दिग्विजय सिंह फिल्मी गानों पर थिरकते दिखे (digvijay singh danced on film songs). पूरे जोश और उमंग के साथ दिग्विजय सिंह ने डांस और मस्ती की. देखिए कैसे फिल्मी गानों की धुन पर कैसे दिग्विजय सिंह डांस करते नजर आए. दिग्विजय सिंह का यह वायरल वीडियो एमपी-महाराष्ट्र बार्डर का बताया जा रहा है.

फिल्मी गाने पर थिरकते नजर आए दिग्विजय सिंह:वैसे तो दिग्विजय सिंह अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन कभी-कभी वह अपने अलग अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले दिनों जहां यात्रा की तैयारियों के बीच दिग्विजय सिंह ने भोपाल में क्रिकेट में छक्का-चौके लगाकर अपनी उम्र पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया था. वहीं इस बार राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह फिल्म ब्रम्हास्त्र के रुमानी गीत 'केसरिया तेरा इश्क है पिया पर थिरकते नजर आए (digvijay singh danced on film songs video viral). इस पूरे वीडियो में सत्तर पार दिग्विजय सिंह खुद तो थिरक ही रहे हैं. अपने साथियों से भी डांस करने का आग्रह करते और नाचने के लिए मजबूर करते दिखाई दे रहे हैं.

फिल्मी गानों पर थिरके दिग्विजय सिंह

अभी तो मैं जवान हूं! अपनी 'गुगली' से दिग्विजय सिंह ने विरोधियों के मुंह किये बंद

भारत जोड़ो के एमपी में एंट्री से पहले ‘ब्रेक’ डांस:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बाद सबसे एक्टिव नेता कोई हैं तो वो दिग्विजय सिंह ही हैं. यात्रा में लगातार योग अभ्यास के साथ रफ्तार से बने हुए दिग्विजय सिंह जितने गंभीर राजनेता है. वहीं इस बीच जब ब्रेक का मौका मिला तो उन्होंने उसी उल्लास के साथ इस मौके का जश्न मनाया (digvijay singh break dance). ये वीडियो उसी दौरान का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे किस तरह से यात्रा में चल रहे बाकी सदस्यों को भी आग्रह कर रहे हैं कि वो भी यात्रा के बीच मिले इन पलों का भरपूर आनंद लें.

महाराष्ट्र एमपी बार्डर का बताया जा रहा वीडियो: बताया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र और एमपी के बार्डर का है. यात्रा यूं मध्यप्रेदश के नजदीक पहुंच चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र और एमपी के बार्ड पर ही राहुल गांधी के गुजरात चुनाव प्रचार की वजह से यात्रा को ब्रेक दिया गया था. उसी दौरान का ये वीडियो बताया जा रहा है.

नरोत्तम ने कहा बनी रहे ये धार

नरोत्तम ने कहा ऐसी ही बनी रहे धार:वहीं दिग्विजय सिंह के इस जोश पर डांस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra statement on digvijay dance) ने बड़े ही खुश अंदाज में कहा कि उनका उमंग भरा डांस और खुशी से दमकता चेहरा, आपकी धार,दार और चाल आदरणीय ऐसी ही बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details