भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की यात्रा में फायरिंग की कोशिश (Firing In Govind Singh yatra In Bhind). की घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने इकठ्ठे होकर कई सवाल उठाए हैं. क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) में हंगामे की प्लानिंग है, क्या इस यात्रा पर हमला हो सकता है.आरोपों के साथ कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष समेत पांच दिग्गज नेताओं ने बाकायदासंयुक्त बयान जारी कर कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में बीजेपी उपद्रव करवा सकती है. कांग्रेस का आरोप ये भी है कि बीजेपी सरकार जानबूझकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समुचित सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है.
कांग्रेस का अंदेशा, गड़बड़ी करा सकती है बीजेपी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 11 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद की यात्रा में हवाई फायरिंग की कोशिश के बाद कांग्रेस इसे ट्रेलर की बता रही है और आशंका जता रही है कि राहुल गांधी जब एमपी में एंट्री लेंगे, तब बीजेपी असामाजिक तत्वों के जरिए माहौल बिगाड़ सकती है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने संयुक्त बयान जारी कर ये आरोप लगाया है. इस बयान के मुताबिक कांग्रेस नेताओं का कहना है कि असल में राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है. उनका कहना है कि ये केवल इत्तेफाक नहीं है कि ये घटना उस दिन हुई जिस दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर में अधिकारिक रुप से राहुल गांधी की यात्रा के कार्यक्रम को सार्वजनिक किया था. कांग्रेस संगठन की ओर से पार्टी नेताओं को कहा गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए और अपनी तरफ से इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई षड्यंत्र या शरारत ना कर सके.