दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस - जय श्रीराम के नारे

भारत जोड़ो यात्रा आज दूसरे दिन झालावाड़ के खेल संकुल से शुरू हुई, जो देवरी घाटा पहुंच गई है. यहां पर दोपहर का लंच होगा. इसके बाद यात्रा कोटा जिले में प्रवेश कर जाएगी. वहीं, यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस दिया.

Bharat Jodo Yatra
मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस

By

Published : Dec 6, 2022, 10:34 AM IST

झालावाड़.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज दूसरे दिन झालावाड़ के खेल संकुल से शुरू हुई. यात्रा के देवरी घाटा पहुंचने का कार्यक्रम है. देवरी घाटा में यात्री लंच करेंगे. इसके बाद 3 किलोमीटर आगे कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सुकेत से यात्रा शुरू होगी. 9 किलोमीटर से ज्यादा चलने के बाद हीरिया खेड़ी पहुंचेगी. यहां से भी 17 किलोमीटर आगे रात्रि विश्राम खेल मैदान मोरु कला में होगा.

राहुल गांधी ने दिया फ्लाइंग किस- बता दें, आज यह यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कोटा जिले में प्रवेश कर जाएगी. राहुल गांधी देवरी घाटा से वाहन से कोटा जिले के सुकेत आएंगे. यहं से दोपहर बाद यह यात्रा शुरू होगी. यात्रा के दूसरे दिन आज झालावाड़ स्थित भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय पर कार्यकर्ता खड़े थे. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस (Rahul Gandhi flying kiss to BJP workers) दिया. जब बीजेपी कार्यालय के बाहर से यात्रा गुजरी तो राहुल गांधी ने पहले हाथ हिलाकर और उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर फ्लाइंग किस किया. राहुल गांधी ने के साथ चल रहे सचिन पायलट और रामलाल जाट को भी अभिवादन करने के लिए कहा. इसके बाद दोनों नेताओं ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस

पढ़ें- रघुवीर मीणा से मिलने झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे सीएम गहलोत

पायलट से आधे घंटे से ज्यादा चर्चा- भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन आज राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित कई नेता चले. इसके साथ ही सुबह यात्रा के दौरान पायलट और राहुल गांधी के बीच आधे घंटे से ज्यादा चर्चा (Discussion between Rahul Gandhi and Pilot) हुई. इस दौरान गहलोत भी राहुल गांधी के साथ ही चल रहे थे.

पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे विधायक मदन प्रजापत, बोले- सीएम गहलोत का लाडला हूं...अगले बजट में बालोतरा जरूर जिला बनेगा

राहुल के भाषण का नजर आया असर- राहुल गांधी ने अपने भाषण में जिक्र किया था कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जय सियाराम के नारे को बदल दिया है. साथ ही कहा कि सीता माता को परे करते हुए केवल जय श्रीराम के नारे लोग लगाते हैं. आज इसका असर यात्रा में नजर आया. देवरी घाटा से शुरू हुई यात्रा के पहले जहां पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे थे, तो एक दूसरे से जय सियाराम करते हुए नजर आए. इसी के जरिए एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details