राहुल बोले-हिमाचल के लिए पूरा रूट बदला कांगड़ा:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले पहुंची. यात्रा के हिमाचल पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह ने स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंत्री धनीराम शांडिल, मंत्री विक्रमादित्य सहित अन्य मंत्री शामिल रहे. वहीं, यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने स्वागत के दौरान दी गई हिमाचल शाल को गले में पहनकर यात्रा को शुरू किया.
राहुल गांधी स्वागत में मिली शाल को गले में लगाकर यात्रा पर निकले हिमाचल के पूरा रूट बदला:राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि हिमाचल के लिए पूरा रूट बदल दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा सिंह ने नहीं इसके लिए नहीं कहा था. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल को ज्यादा समय मिलना चाहिए था, लेकिन कार्यक्रम पहले से तय था. वहीं, उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में हिंसा और डर फैला रही है. हमें अपनी बात को नहीं बोलने दिया जाता. इसलिए इस यात्रा के माध्यम से लोगों की तकलीफों को समझा जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि 2-3 लोगों के लिए सरकार चलाई जा रही है.
हिमाचल की जीत आपकी नीतियों की जीत:वहीं, इसके पहले सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल की जीत आपकी नीतियों की जीत है. उन्होंने कहा कि आप सच की लड़ाई लड़ रहे है. सच कई बार झूठ से टकराता है,लेकिन जीत हमेशा सच की होती है. उन्होंने हिमाचल को समय देने के लिए राहुल गांधी का आभार माना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की जीत को आपकी झोली में डाला और जो वादे पूरे किए गए उन्हें सुखविंदर सरकार पूरा कर रही है. इसी कड़ी में ओपीएस की बहाली कर दी गई है.
23 किलोमीटर की यात्रा:आज यह भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में 23 किलोमीटर तक पदयात्रा करेगी. सीएम सुखविंदर सहित भारत जोड़ो यात्रा में मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्री शिरकत कर रहे हैं. यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी का स्वागत सीएम सुखविंदर सिंह, हिमाच कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शाल और हिमाचली टोपी पहनाकर किया.