दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर युवक ने की फायरिंग की कोशिश, समर्थकों ने छुड़ाया कट्टा, ट्रिगर दबाने जा रहा था हमलावर - गोविंद सिंह की यात्रा पर फायरिंग

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड में भारत जोड़ो यात्रा निकाली (Bharat Jodo Yatra In Bhind). जहां यात्रा के दौरान गोविंद सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई. यात्रा में मौजूद एक युवक ने कट्टे से फायर करने की कोशिश की लेकिन फायर कर नहीं पाया. वहीं मौके पर मौजूद समर्थकों ने युवक से कट्टा छीन लिया, हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

big mistake in security of leader of opposition
गोविंद सिंह की यात्रा पर फायरिंग

By

Published : Nov 8, 2022, 10:02 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी है (Big Mistake In Security Of Leader Of Opposition). ग्वालियर के सीमा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ पर एक युवक ने उनके काफिले में घुसकर हवाई फायर करने की कोशिश की. आरोपित मौके से बचकर निकल गया, लेकिन पास खड़े समर्थकों ने हमलावर से उसका कट्टा ले लिया. वहीं सुरक्षा में चूक को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है.

गोविंद सिंह की यात्रा पर फायरिंग

भिंड में निकली भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की तरह भिंड से भी कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है (Bharat Jodo Yatra In Bhind). जिसमें तमाम कांग्रेसी नेता यात्रा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह मंगलवार को इस यात्रा का हिस्सा बने. शाम करीब 5 बजे उनकी यात्रा ग्वालियर में प्रवेश कर गई. इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष एक समर्थक के घर के बाहर पानी पीने के लिए रुके, इस दौरान एक युवक उनके बीच पहुंचे गया और फायर करने के लिए कट्टा निकाल लिया. युवक ने कट्टे का ट्रिगर तो दबाया, लेकिन फायर नहीं हो पाया (Firing In Govind Singh yatra In Bhind). वहीं आस पास मौजूद समर्थकों ने युवक से कट्टा छुड़ा लिया.

नेता प्रतिपक्ष ने बताई पूरी घटना: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि भिंड की सीमा पार कर जाने के बाद ग्वालियर अंतर्गत बरेठा टोल प्लाज़ा पर गुज़र रही यात्रा के बीच मुरैना निवासी जीतू गुर्जर नाम के एक युवक यात्रा में शामिल हुआ. जहां कुछ युवकों से विवाद हो गया था, हालांकि कुछ देर बाद यात्रा आगे बढ़ कर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ पहुंची. जहां कांग्रेस नेता और सरपंच दशरथ गुर्जर के घर पानी पीने रुके. लोगों के बीच बातचीत चल ही रही थी की अचानक आरोपी जीतू कांग्रेसियों के बीच से होता हुआ, सबके बीच पहुंच गया और सीधा पार्षद बलबीर सिंह के बेटे छोटू पर अवैध देसी कट्टे से फायर करने की कोशिश की जहां उसका फायर मिस हो गया. बता दें वहां साथ में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी खड़े हुए थे, बड़ा हादसा होने से बच गया. इस बीच आसपास खड़े समर्थकों ने आरोपी से कट्टा छुड़ा लिया.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदैर में कमलनाथ ने की बैठक, भाजपा पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने आरोपी को आक्रोशित भीड़ से बचाया: कट्टे की छीना झपटी में आरोपी युवक के भी हाथ में गंभीर चोट आ गई. वहीं अन्य कार्यकर्ता भी उसे पीटने के लिए दौड़े, लेकिन हालात बिगड़ते देख नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने युवक को अलग कराया. साथ ही अपने समर्थकों के साथ उसे पुलिस के पास भिजवाया. डॉक्टर गोविंद उनका कहना था कि यदि समय रहते वे बीच में आकर आरोपी युवक से बीच बचाव न करते तो हो सकता है कि बेकाबू समर्थकों की भीड़ में कोई गंभीर घटना घट जाती.

सुरक्षा में चूक को लेकर जताई नाराज़गी:इस घटना से जहां सभी स्तब्ध थे, वहीं ग्वालियर पुलिस की सुरक्षा में चूक को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ग्वालियर एसपी से भी बात कर घटना कि जानकारी दी. तो साथ ही ग्वालियर पुलिस द्वारा किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था न किए जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से भी अपील की है कि राजनीति में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details