दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, मचा बवाल - आरएसएस न्यूज़

कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस बीच पार्टी ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिससे बीजेपी में खलबली मच गयी है. भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'यह 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग लगाओ यात्रा' है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया.'

bharat jodo yatra congress  controversial picture of rss dress on fire
कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, मचा वबाल

By

Published : Sep 12, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 4:39 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस बीच पार्टी ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिससे बीजेपी में खलबली मच गयी है. कांग्रेस ने आग लगी हुई एक खाकी रंग की पेंट पोस्ट की है. कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने आरएसएस-बीजेपी (RSS-BJP) पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–भाजपा द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं.' इस पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'यह 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग लगाओ यात्रा' है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए.

इस पर भाजपा सांसद टी. सूर्या ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'कांग्रेस की आग ने 1984 में दिल्ली को जला दिया. यह 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया. उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा के लिए आह्वान किया है.

कांग्रेस ने भाजपा पर देश को तोड़ने का लगाया आरोप: दिल्ली में कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा, ' मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता. अगर वे (भाजपा) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरते हैं और कुछ भी कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर ओवरटाइम चल रही है 'झूठ की फैक्ट्री'.

ये भी पढ़ें- केरल में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा दिन, उमड़ी भीड़

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था, 'भारत जोड़ो' यात्रा न केवल बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य देशभर में पार्टी संगठन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक पुनर्जीवित करना भी है. जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा एक 'सुनने वाली यात्रा' है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की 3,570 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.'

इधर बीजेपी, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक उड़ा रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक बनाते हुए कहा था कि जिन लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया, वे अब इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 12, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details