शिवसागर : कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गुरुवार को नगालैंड से असम पहुंच गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. यात्रा नगालैंड से शिवसागर जिले के हलुवाटिंग होते हुए असम पहुंची. गांधी ने सुबह नगालैंड के तुली से बस यात्रा फिर से शुरू की और लगभग 9:45 बजे असम पहुंचे.
हलुवाटिंग में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी का स्वागत किया और राज्य में आठ दिवसीय यात्रा के लिए कांग्रेस की असम इकाई के नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया. कांग्रेस सांसद के नेतृत्व में 6,713 किलोमीटर लंबी यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी.
असम पहुंचते ही राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों नफरत फैला रहे हैं, जनता का पैसा लूट रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार शायद असम में है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं. राज्य विभाजित हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुआ था.
गांधी ने शिवसागर जिले के हालोवाटिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'शायद, भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार असम में है. हम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम के मुद्दों को उठाएंगे.' मणिपुर के बारे में बात करते हुए गांधी ने कहा कि उस राज्य में गृह युद्ध जैसी स्थिति है. मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जा देने की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद पिछले साल तीन मई को पहली बार झड़पें हुई थीं.
मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासियों-नगा और कुकी समुदाय की आबादी 40 प्रतिशत है जो पर्वतीय जिलों में रहते हैं. गांधी ने कहा, 'मणिपुर बंटा हुआ है और प्रधानमंत्री ने एक बार भी राज्य का दौरा नहीं किया है. नगालैंड में, नौ साल पहले एक समझौते (नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान करने के लिए) पर हस्ताक्षर किए गए थे और लोग अब पूछ रहे हैं कि इसका क्या हुआ.'