दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयराम रमेश का ज्योतिरादित्य पर हमला, जानें क्यों बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया - भारत जोड़ो यात्रा

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jdod yatra) का आज नौवा दिन है. यात्रा आज आगर मालवा की ओर बढ़ रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, कांग्रेस विधायक तरुण भनोत सहित कई नेताओं ने प्रेस वार्ता की. जहां जयराम रमेश ने बताया कि आखिर क्यों सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा.

jairam ramesh target on scindia
जानें क्यों बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया

By

Published : Dec 1, 2022, 10:24 PM IST

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jdod yatra) मध्यप्रदेश में नौवे दिन आगर-मालवा की तरफ आगे बढ़ रही है. बुधवार को यात्रा को उज्जैन में आराम दिया गया था. वहीं गुरुवार को यात्रा फिर से आगे बढ़ रही है. इस बीच में यात्रा में साथ-साथ चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की (jairam ramesh press conference). उनके साथ कांग्रेस विधायक तरुण भनोत और भारताय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा भी मौजूद रहीं. इस दौरान जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा.

सिंधिया पर जयराम रमेश का निशाना:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनना था ( jairam ramesh target scindia). उन्हें दिल्ली में सफदरजंग वाला बंगला भी चाहिए था. इसी वजह से वे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए, बाकी की बातें बेकार हैं. इस दौरान जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर भी बयान देने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीयत और नीतियों के कारण देश टूटने की संभावना बढ़ रही है. राजनीतिक तानाशाही बढ़ रही है. इसके खिलाफ ही राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.

यात्रा को तोड़ने की कोशिशें प्रदेश सरकार की हुई नाकामयाब:मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई परेशानियों को लेकर जयराम रमेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बाधाओं के बावजूद भारत जोड़ो मध्यप्रदेश में आगे बढ़ रही है. कुछ इसी तरह की परेशानियां कर्नाटक में देखने मिली थी. वहीं मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का हौसला कम करने की बहुत कोशिश की गई, इंदौर में बैनर-पोस्टर निकाले गए. पुलिस से तू-तू मैं-मैं हुई, यहां तक कि हमारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई. इसके बाद भी यात्रा प्रदेश में सफल रही. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ राहुल गांधी की नहीं बल्कि सामुहिक यात्रा है, देश की यात्रा है.

Bharat Jodo Yatra स्वरा भास्कर, प्रमोद तिवारी और हरीश रावत ने मिलाई राहुल से कदमताल

शिवराज सरकार पर तरुण भनोत का हमला: वहीं कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स समिट पर जनता की कमाई खर्च कर रही है, लेकिन सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था कहीं से भी दुरस्त होते नजर नहीं आ रही है (tarun bhanot slam on mp government). मध्यप्रदेश पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, आखिर वह पैसा कहां खर्च हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि हमने यात्रा के दौरान देखा कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने जो अमेरिका से एमपी की सड़कों को बेहतर बताया था, वह कितनी अच्छी है. यहां सड़के बनती बाद में है, बह पहले जाती है.

भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी: भारत जोड़ो यात्रा (bharat jdod yatra) को लेकर जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में यात्रा का आखिरी दिन 4 दिसंबर है. यहां से यात्रा राजस्थान के लिए रवाना होगी. वहां 19 दिसंबर को अलवर में बड़ी आमसभा होगी. 24 दिसंबर को यात्रा दिल्ली पहुंचेगी. वहां चार-पांच दिन का विश्राम होगा. यात्रा में चल रहे कंटेनरों का रखरखाव किया जाएगा. उसके बाद भारत जोडो यात्रा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी. जयराम रमेश ने कहा कि कोशिश है कि राहुल गांधी 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details