नई दिल्ली : भारतीय रेल की मदद से देशभर के श्रद्धालु को मंदिरों व तीर्थ स्थानों जैसे जगन्नाथपुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी में लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गंगा सागर, गया में विष्णु पद मंदिर और बोधगया, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम आदि देखने को मिलेगा. भारतीय रेलवे इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 28 अप्रैल से पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा शुरू कर रहा है. यह सनातन धर्म के तीर्थयात्रियों के लिए है.
रेल मंत्रालय के मुताबिक पर्यटकों को दी जा रही 9 रातों व 10 दिनों की यात्रा में पुरी, कोलकाता, गया, वाराणसी और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा. यात्री सबसे प्रसिद्ध मंदिरों और अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकेंगे.
रेल मंत्रालय का कहना है कि आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग के अलावा पर्यटकों के लिए विभिन्न ऑन-बोर्ड मनोरंजन गतिविधियों की सेवा शामिल है.