दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ बीके दीपक हरके को भारत गौरव सम्मान, स्विटजरलैंड में कार्यक्रम - dr dipak harke Bharat Gaurav Samaan

डॉ बीके दीपक हरके को भारत गौरव सम्मान दिया जाएगा. सम्मान स्विटजरलैंड में आयोजित वन इंडिया के कार्यक्रम- भारत महोत्सव में दिया जाएगा.

डॉ बीके दीपक हरके
डॉ बीके दीपक हरके

By

Published : Nov 16, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:24 PM IST

नई दिल्ली : डॉ बीके दीपक हरके को सबसे प्रतिष्ठित भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. 20 से 24 नवंबर 2021 तक ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) में आयोजित समारोह में दीपक को सम्मानित किया जाएगा.

दीपक174 विभिन्न विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके भारतीय प्राचीन राजयोग ध्यान को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं. डॉ बीके दीपक हरके को सबसे प्रतिष्ठित भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

यह पुरस्कार भारत की संस्कृति और विदेश मंत्रालय की माननीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा दिया जाएगा.

बता दें कि डॉ दीपक हरके का जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है. इसी वर्ष दो अक्टूबर, 2021 को काठमांडू में डॉ हरके को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति रामानंद झा ने प्रथम वैश्विक शांति पुरस्कार प्रदान किया था.

फोर्ब्स पत्रिका ने मार्च, 2020 में 'मॉडर्न इंडियाज गेम चेंजर्स' शीर्षक से अंक प्रकाशित किया था. यह अंक भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार के लिए डॉ. बीके दीपक हरके द्वारा किए गए कार्यों पर केंद्रित था.

गौरतलब है कि डॉ. बीके दीपक हरके पहले भारतीय हैं जिन्होंने 174 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हें कई शानकार कलाकृतियां बनाने का गौरव भी हासिल है, जिनके आधार पर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

डॉ हरके के कुछ उल्लेखनीय काम
सबसे बड़ी रंगोली; सबसे बड़ी ग्रीटिंग कार; सबसे बड़ा अखबार; सबसे बड़ी पतंग; सबसे बड़ा पोस्टकार्ड; सबसे बड़ा अंतर्देशीय पत्र; सबसे बड़ा पैम्फलेट; सबसे बड़ी ट्रॉफी; सबसे बड़ी किताब; सबसे बड़ा शादी का गुलदस्ता; सबसे बड़ा फूल शिवलिंग (The biggest flower Shivling); सबसे छोटी राखी; सबसे छोटा कमल; सबसे छोटा बैडमिंटन रैकेट; और सबसे बड़ा गुलाब का गुलदस्ता (The biggest rose bouquet).

यह भी पढ़ें-श्रीलंका में डॉ. वजीरा चित्रसेना को पद्मश्री, भारतीय उच्चायुक्त ने किया सम्मानित

पिछले 32 वर्षों से प्राचीन राजयोग के प्रसार कर रहे डॉ. बीके दीपक हरके को कोलकाता में अभिनेत्री रवीना टंडन ने अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया था. गोवा में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने उन्हें 'इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड' से सम्मानित किया था.

(एएनआई)

Last Updated : Nov 17, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details