दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के लिए भारत बायोटेक के इंट्रानैसल टीके को मंजूरी मिली - covid 19 vaccine

टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने उसके नाक से लिए जा सकने वाले कोविड-19 रोधी टीके इनकोवैक को सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी है. इस टीके का भारत में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग किया जा सकेगा.

इंट्रानैसल टीके
इंट्रानैसल टीके

By

Published : Nov 29, 2022, 11:01 AM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसके नाक से लिए जा सकने वाले कोविड-19 रोधी टीके इनकोवैक (बीबीवी154) को केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से भारत में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की मंजूरी मिल गई है. इसका उपयोग हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में किया जाएगा.

टीका निर्माता कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इनकोवैक दुनिया का पहला ऐसा टीका है जिसे प्राथमिक सीरिज में और हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक दोनों के रूप में मंजूरी मिली है. उसमें कहा गया है कि तीन चरणों के क्लीनिकल परीक्षणों में टीका लेने वालों का परीक्षण किया गया और सफल परिणाम आने के बाद उसे खास तौर से नाक में ड्रॉप (बूंद) के जरिए डालने के लिए विकसित किया गया है.

भारत बायोटेक का कहना है कि नाक के माध्यम से दिए जाने वाले इस टीके को खास तौर से कम और मध्यम आय वाले देशों के हिसाब से बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details