दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन टीके ने क्लिनिकल ट्रायल में उत्साहित करने वाले परिणाम दर्शाए: अनुसंधान पत्र - clinical-trials

कोवैक्सीन के दूसरे चरण के अध्ययन में सुरक्षा के अच्छे परिणाम निकलकर सामने आए हैं. शहर में स्थित कंपनी ने यह जानकारी दी.

कोवैक्सीन टीके ने क्लिनिकल ट्रायल में उत्साहित करने वाले परिणाम दर्शाए: अनुसंधान पत्र
कोवैक्सीन टीके ने क्लिनिकल ट्रायल में उत्साहित करने वाले परिणाम दर्शाए: अनुसंधान पत्र

By

Published : Dec 24, 2020, 7:39 AM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक की ओर से विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन ने पहले चरण के प्रतिभागियों को टीका लगाए जाने के तीन महीने बाद लंबे समय तक रहने वाली एंटीबॉडी और टी-सेल (प्रतिरोधक) प्रतिक्रिया को दिखाया है.

दूसरे चरण के अध्ययन में सुरक्षा के अच्छे परिणाम निकलकर सामने आए हैं. शहर में स्थित कंपनी ने यह जानकारी दी.

इससे यह संकेत मिलता है कि ये एंटीबॉडीज छह से 12 महीने तक रह सकते हैं. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को लेकर एक अनुसंधान पत्र में यह जानकारी दी.

दूसरे चरण में भी परिणाम सुरक्षित पाए गए. यह टीका भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान मिलकर बना रहे हैं और अभी इसके तीसरे चरण का परीक्षण (ट्रायल) चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details