हैदराबाद : भारत बायोटेक की ओर से विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन ने पहले चरण के प्रतिभागियों को टीका लगाए जाने के तीन महीने बाद लंबे समय तक रहने वाली एंटीबॉडी और टी-सेल (प्रतिरोधक) प्रतिक्रिया को दिखाया है.
दूसरे चरण के अध्ययन में सुरक्षा के अच्छे परिणाम निकलकर सामने आए हैं. शहर में स्थित कंपनी ने यह जानकारी दी.
इससे यह संकेत मिलता है कि ये एंटीबॉडीज छह से 12 महीने तक रह सकते हैं. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को लेकर एक अनुसंधान पत्र में यह जानकारी दी.
दूसरे चरण में भी परिणाम सुरक्षित पाए गए. यह टीका भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान मिलकर बना रहे हैं और अभी इसके तीसरे चरण का परीक्षण (ट्रायल) चल रहा है.