दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

28 नवंबर को पीएम का हैदराबाद दौरा, 'कोवैक्सीन' की लेंगे जानकारी

28 नवंबर को पीएम मोदी हैदराबाद का दौरा करेंगे. पीएम कोवैक्सीन की प्रगति के बारे में जानने के लिए हैदराबाद आएंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

पीएम मोदी 28 नवंबर को हैदराबाद का दौरा करेंगे
पीएम मोदी 28 नवंबर को हैदराबाद का दौरा करेंगे

By

Published : Nov 26, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:07 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे टीकों में एक हैदराबाद में विकसित किया जा रहा है. भारत बायोटेक द्वारा बनाए जा रहे इस टीके- 'कोवैक्सीन' की प्रगति जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद दौरा करेंगे. पीएम का यह दौरा 28 नवंबर को होगा.

सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे पीएम
बता दें कि पीएम मोदी 28 नवंबर को ही पुणे के सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया का भी दौरा करेंगे. इस संस्था में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीका विकसित किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 नवंबर को पुणे पहुंचेंगे.

गुजरात का भी कर सकते हैं दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर जा सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना की वैक्सीन बना रही भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला के प्लांट का भी दौरा कर सकते हैं.

संभावना ऐसी जताई जा रही है कि इस दौरान वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

दरअसल पीएम द्वारा वैक्सीन के विकास और इसके तैयार होने के बाद इसके वितरण के बारे में जानकारी ली जाएगी.

बता दें कि फिलहाल वैक्सीन परीक्षण के अंतिम चरण में है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details