हैदराबाद : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे टीकों में एक हैदराबाद में विकसित किया जा रहा है. भारत बायोटेक द्वारा बनाए जा रहे इस टीके- 'कोवैक्सीन' की प्रगति जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद दौरा करेंगे. पीएम का यह दौरा 28 नवंबर को होगा.
सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे पीएम
बता दें कि पीएम मोदी 28 नवंबर को ही पुणे के सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया का भी दौरा करेंगे. इस संस्था में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीका विकसित किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 नवंबर को पुणे पहुंचेंगे.
गुजरात का भी कर सकते हैं दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर जा सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना की वैक्सीन बना रही भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला के प्लांट का भी दौरा कर सकते हैं.