दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरवरी-मार्च में होगा भारत बायोटेक के इंट्रानेजल एंटीडोट के पहले चरण का ट्रायल - Phase 1 trials

कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए विकसित किए गए कोरोना टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दी जा चुकी है जिसके बाद भारत बायोटेक ने कहा कि वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल फरवरी-मार्च में शुरू किया जाएगा.

covaxin
covaxin

By

Published : Jan 8, 2021, 12:08 PM IST

हैदराबाद :भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ उसके नए इंट्रानेजल एंटीडोट के लिए पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण इस वर्ष फरवरी-मार्च तक आरंभ होंगे. इंट्रानेजल एंटीडोट नाक के जरिए दी जाने वाली संक्रमणरोधी दवा को कहा जाता है.

कोवैक्सीन के अलावा भारत बायोटेक एक और टीके के विकास के लिए काम कर रहा है जो एक ही खुराक में कोविड-19 से बचाव करेगा. इस टीके के विकास के लिए भारत बायोटेक वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर काम कर रहा है.

पढ़ें :-कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

टीका निर्माता कंपनी ने बताया, बीबीवी154 (इंट्रानेजल कोविड-19 टीका) का क्लिनिकल परीक्षण से पहले का परीक्षण पूरा हो चुका है. ये अध्ययन अमेरिका तथा भारत में किए गए. मानव पर पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण फरवरी-मार्च 2021 तक शुरू होगा.

भारत बायोटेक ने बताया कि मानव पर पहले चरण का परीक्षण भारत में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details