हैदराबाद : देश की अग्रणी फार्मा कंपनी- भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर कंपनी ने कोरोना टीका- कोवैक्सीन की कीमतें कम करने का फैसला लिया है. भारत बायोटेक के मुताबिक राज्य सरकारों को कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में मुहैया कराई जाएगी.
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन टीके की कीमत घटाई भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि उनकी दुआएं देशवासियों के साथ हैं, और कंपनी नागरिकों के सुरक्षित और स्वस्थ रहने की कामना करती है.
बता दें कि कंपनी की इस बात के लिए व्यपाक आलोचना हो रही थी कि उसने केंद्र को अपना टीका 150 रुपये की दर से बेचा है जबकि राज्यों और निजी क्षेत्र के लिए अपने टीके की कीमत कम्रश: 600 और 1200 रुपये प्रति डोज (खुराक) रखी है.
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने भी कोरोना टीका- कोविशील्ड की कीमतों में कटौती का एलान किया था. पूनावाला ने कहा था कि राज्य सरकारों को कोविशील्ड की एक डोज अब 300 रुपये में मिलेगी.
यह भी पढ़ें:सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज
पूनावाला ने एक ट्वीट में लिखा था कि समाजसेवा की पहल के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ने फैसला लिया है कि कोविशील्ड की कीमत तत्काल प्रभाव से 300 रुपये प्रति डोज की जाती है. उन्होंने लिखा कि कीमतें कम करने से राज्य सरकारों के फंड के करोड़ों रुपये बचाए जा सकेंगे.
कोविशील्ड की कीमत घटने को लेकर अदार पूनावाला ने कहा कि कीमतों में कटौती के बाद टीकाकरण ज्यादा किया जा सकेगा और इससे असंख्य लोगों की जान भी बचाई जा सकेगी.