दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक की साझेदार ऑक्यूजेन ने कनाडा में कोवैक्सीन के लिए मंजूरी मांगी - Ocugen seeks approval for Covaxin

कनाडा में भारत बायोटेक के टीके को मंजूरी मिल सकती है. भारत बायोटेक की साझेदार ऑक्यूजेन इंक ने इसके लिए हेल्थ कनाडा के पास आवेदन दिया है.

bharat biotech
bharat biotech

By

Published : Jul 16, 2021, 3:44 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 टीके के लिए अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक की साझेदार ऑक्यूजेन इंक ने टीके को मंजूरी दिलाने के लिए हेल्थ कनाडा के पास आवेदन दिया है.

अमेरिकी कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी. ‘हेल्थ कनाडा’ कनाडा सरकार का एक विभाग है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के लिए जिम्मेदार है.

सूचना के मुताबिक यह कदम भारत बायोटेक के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल के बाद उठाया गया है. इस क्लिनिकल ट्रायल से करीब 25,800 वयस्कों में टीके की प्रभावकारिता और सुरक्षा का पता चला है.

हेल्थ कनाडा के पास आवेदन रोलिंग रिव्यू के लिए दिया गया है जिसके साथ कनाडा सरकार का यह विभाग टीके को लेकर तुरंत समीक्षा शुरू कर सकता है.

पढ़ें :-भारत में विकसित वैक्सीन डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी : डॉ नीरोज मिश्रा

ऑक्यूजेन ने अपनी सहयोगी कंपनी वैक्सीजेन लिमिटेड के जरिए आवेदन दिया है.

हेल्थ कनाडा टीके की सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता का समर्थन करने के लिए पेश किए गए प्रमाण की समीक्षा के आधार पर फैसला लेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details