दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Biotech MD ने सबरीमाला मंदिर को ₹ एक करोड़ का किया दान - वी कृष्णकुमार वारियर

त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (Travancore Devaswom Board) के अध्यक्ष एडवोकेट अनंतगोपन ने कृष्णा एला को फोन के माध्यम से अन्नधनम के लिए दान (donation for annadhanam) की गई राशि के लिए आभार व्यक्त किया है.

एमडी डॉ कृष्णा एला
एमडी डॉ कृष्णा एला

By

Published : Dec 8, 2021, 2:26 PM IST

पथानामथिट्टा : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के एमडी डॉ कृष्णा एला (MD Dr. Krishna Ella) ने सबरीमाला मंदिर में अन्नधनम (Annadhanam at Sabarimala Temple) के लिए एक करोड़ रुपये दान किये. डॉ एला अपनी पत्नी सुचित्रा एला (Dr. Krishna Ella's wife Suchitra Ella) के साथ यहां सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने दर्शन के बाद सबरीमाला के कार्यकारी अधिकारी (Sabarimala Executive Officer) वी कृष्णकुमार वारियर (V Krishnakumar Varier) को दान की रकम ऑनलाइन सौंपी.

त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (Travancore Devaswom Board) के अध्यक्ष एडवोकेट अनंतगोपन ने कृष्णा एला को फोन के माध्यम से अन्नधनम के लिए दान की गई राशि के लिए आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें :भारत बायोटेक ने शुरू किया कोविड टीका कोवैक्सीन का निर्यात

डॉ. कृष्णा एला ने देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष से कहा कि वह सबरीमाला के विकास और सबरीमाला में तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हरसंभव योगदान करती रहेंगी.

मंदिर में दर्शन के दौरान डॉ. कृष्णा एला के साथ देवस्वम बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details