बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (K. Sudhakar) ने सोमवार को कहा कि राज्य के कोलार जिले में बन रही भारत बायोटेक की कोवैक्सीन विनिर्माण इकाई (Manufacturing Unit) की अगस्त के आखिर तक चार से पांच करोड़ खुराक प्रति माह बनाने की क्षमता होगी.
कोविड-19 संक्रमण से उबर रहे मरीजों के लिए नए खतरे के रूप में सामने आये म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) पर विशेषज्ञों के साथ बैठक से पहले के सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत बायोटेक के संस्थापक डॉ. कृष्ण इल्ला, उनकी बेटी डॉ. जाला इल्ला और टीम के बाकी सदस्यों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत हुई.
मंत्री ने कहा कि डॉ. इल्ला ने आश्वासन दिया कि कोलार के मालूर में उनकी विनिर्माण इकाई जून के आखिर तक प्रति माह एक करोड़ खुराक का उत्पादन कर लेगी. जुलाई के आखिर तक यह दो से तीन करोड़ खुराक तक चला जाएगा और अगस्त आखिर तक उनका लक्ष्य टीके की चार से पांच करोड़ खुराक बनाना है.
उनके अनुसार कृष्णा इल्ला और सभी निदेशकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे कर्नाटक को यथाशीघ्र टीके देंगे.