दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन को हंगरी में जीएमपी प्रमाणपत्र मिला : भारत बायोटेक

भारत में विकसित कोरोना टीके 'कोवैक्सीन' को हंगरी में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (जीएमपी) अनुपालन प्रमाणपत्र मिला है. हंगरी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड न्यूट्रिशन ने कोवैक्सीन के विनिर्माण के लिए जीएमपी प्रमाणपत्र दिया है.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक

By

Published : Aug 5, 2021, 11:17 AM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके 'कोवैक्सीन' (COVAXIN) को हंगरी में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (जीएमपी) अनुपालन प्रमाणपत्र मिला है. टीका विनिर्माता भारत बायोटेक ने गुरुवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी.

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, 'हमने एक और मुकाम हासिल किया है, कोवैक्सीन को हंगरी में जीएमपी प्रमाणपत्र दिया गया. यह यूरोपीय नियामकों से भारत बायोटेक को मिला पहला यूड्राजीएमडीपी (EudraGMDP) अनुपालन प्रमाणपत्र है.'

ट्विटर पर डाले गए एक नोट में कहा गया कि हंगरी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड न्यूट्रिशन ने कोवैक्सीन के विनिर्माण के लिए जीएमपी प्रमाणपत्र दिया है.

भारत बायोटेक ने कहा कि जीएमपी प्रमाण पत्र अब यूड्राजीएमडीपी डेटाबेस में सूचीबद्ध है जो विनिर्माण प्राधिकरणों के यूरोपीय समुदाय के रिकॉर्ड और अच्छे विनिर्माण अभ्यास के प्रमाण पत्र का संग्रह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details