दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की पहली नेजल वैक्सीन का ट्रायल पूरा - Intranasal Covid Vaccine Trial

भारत बायोटेक ने नाक के जरिए दिए जाने वाले कोविड-19 टीके बीबीवी154 का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है. इससे देश को जल्द ही पहली नेजल कोविड वैक्सीन मिल सकती है.

India first nasal vaccine trial completed
भारत की पहली नेजल वैक्सीन का ट्रायल पूरा

By

Published : Aug 15, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 6:11 PM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने सोमवार को बताया कि नाक के जरिए दिए जाने वाले कोविड-19 टीके 'बीबीवी154,' तीसरे चरण के नियंत्रित क्लीनिकल परीक्षण में सुरक्षित, बेहतर तरीके से सहन करने योग्य और प्रतिरक्षाजनक साबित हुआ है. टीका निर्माता ने यहां जारी बयान में कहा कि संभावित टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण सफल रहे थे. बीबीवी154 को खासतौर पर नाक के जरिए शरीर में पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. नाक के जरिये टीके की खुराक देने के अलावा इसे इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के लिए यह मूल्य के लिहाज से किफायती हो.

बयान के मुताबिक बीबीवी154 को सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय की साझेदारी में तैयार किया गया है. प्री क्लीनिकल सुरक्षा आकलन,बड़े पैमाने पर निर्माण, फॉर्मूला और मानव पर क्लीनिकल परीक्षण सहित वितरण प्रणाणी पर काम भारत बायोटेक ने किया. केंद्र सरकार ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के कोविड सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उत्पाद के विकास और क्लीनिकल परीक्षण के लिए आंशिक वित्तपोषण किया.

बयान के मुताबिक बीबीवी154 के प्राथमिक खुराक (शुरुआती दो खुराक) के तौर पर प्रभाव और कोविड-19 के अन्य टीके की दो शुरुआती खुराक लेने वालों को तीसरी खुराक पर बीबीवी154 को देने पर होने वाले असर का आकलन किया गया. भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा के एला ने कहा, 'आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमें बीबीवी154 इंट्रानैसल टीके का सफल क्लीनिकल परीक्षण पूरा होने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. हम नवोन्मेष और उत्पाद के विकास को लेकर प्रतिबद्ध और केंद्रीत थे और भारत बायोटेक की बहु विषयक टीम की यह एक और उपलब्धि है.' उन्होंने कहा कि अगर इसे मंजूरी दी जाती है तो इंटरनैसल टीके से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को अंजाम देने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें - देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,917 नए मामले, 32 और लोगों की मौत

Last Updated : Aug 15, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details