दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक की सीएमडी सुचित्रा एला बनी CII-दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष - कमल बाली उपाध्यक्ष

भारत बायोटेक इंटरनेशनल की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला (Biotech International Joint MD Suchitra Ella) को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के दक्षिणी जोन की अध्यक्ष के रूप में चुना गया (Suchitra Ella elected as chairman of CII-Southern Region) है.

सुचित्रा एला
सुचित्रा एला

By

Published : Mar 17, 2022, 5:09 PM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक इंटरनेशनल (Biotech International, India) की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला (Biotech International Joint MD Suchitra Ella) को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष के रूप में चुना गया (Suchitra Ella elected as chairman of CII-Southern Region) है. वह वर्ष 2022-23 के लिए CII-दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां संभालेंगी.

वहीं, कमल बाली को वर्ष 2022-23 के लिए CII-दक्षिणी क्षेत्र के उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए (Kamal Bali elected as Deputy Chairperson of CII-Southern Region) हैं. इससे पहले, सुचित्रा CII-आंध्र प्रदेश अध्यक्ष और सीआईआई-दक्षिणी क्षेत्र की उपाध्यक्ष रह चुकीं हैं. वह CII नेशनल काउंसिल की सदस्य भी हैं. वहीं, कमल बाली वर्तमान में वोल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष-एमडी हैं. उन्होंने पहले CII-कर्नाटक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.

बता दें कि देश में स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने वाले भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला और उनके पति कृष्णा एला को हाल ही में पद्मविभूषण पुरस्कार से नवाजा गया है. इस तरह से ये दंपति इस वर्ष के लिए दिए जाने वाले पद्मविभूषण पुरस्कार प्राप्त करने वालों में से एक हैं. उन्हें व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार प्राप्त है. हैदराबाद स्थित इस फर्म ने पिछले साल की शुरुआत में टीके का निर्माण शुरू किया और तब से यह भारत के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा रहा है.

पढ़ें :स्वदेशी कोविड वैक्सीन विकसित करने वाले दंपति को पद्म पुरस्कार

वैक्सीन निर्माता इस कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से इसे विकसित किया है. मद्रास विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और सामाजिक विज्ञान में बीए, सुचित्रा एला ने यूडब्ल्यूसीयू, मैडिसन, अमेरिका से व्यवसाय विकास में डिप्लोमा प्राप्त किया है. उन्होंने दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय से रियल एस्टेट प्रबंधन में डिप्लोमा और नाल्सपार हैदराबाद से पेटेंट कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details