हैदराबाद : अगर आपके बच्चों ने कोविड की वैक्सीन ली है या लेने वाले हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन लेने के बाद पैरासिटामोल या या अन्य दर्द निवारक दवा लेने की जरूरत नहीं है. अगर आपको दवा की जरूरत महसूस हो रही है तो पहले किसी डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है. कंपनी को जानकारी मिल रही थी कि कई वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के बाद बच्चों को पैरासिटामोल 500 एमजी दवा की तीन खुराक लेने की सलाह दी जा रही है. इसके बाद कंपनी ने स्पष्ट किया कि वैक्सीन लेने के बाद पैरासिटामोल या किसी तरह का पेन किलर खाने की जरूरत नहीं हैं.
कंपनी के अनुसार, 30 हजार लोगों पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया गया. इस दौरान 10 से 20 फीसद लोगों पर साइड इफेक्ट देखने को मिले. मगर ये साधारण इफेक्ट थे, जिसका असर एक-दो दिन ही रहा. इस दौरान किसी को दवा खाने की जरूरत महसूस नहीं हुई. कंपनी ने सलाह दी है कि अगर किसी को दवा खाने की जरूरत होती है तो पहले किसी फिजिशियन से सलाह जरूर लें.