दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा भारत बायोटेक

कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगाई जा रही वैक्सीन में भारत बायोटेक ने कहा है कि वह कोवैक्सीन के टीके की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक

By

Published : May 20, 2021, 10:14 PM IST

Updated : May 21, 2021, 4:20 AM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक ने कहा है कि वह कोवैक्सीन के टीके की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा. इसके साथ कंपनी का कुल वार्षिक उत्पादन एक अरब खुराक तक पहुंच जाएगा.

हैदराबाद की कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी शिरोन बेहरिंग वैक्सीन्स के अंकलेश्वर स्थित उत्पादन संयंत्र का इस्तेमाल कोवैक्सीन की और 20 करोड़ खुराक का निर्माण करने के लिए करेगी.

भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा, 'कंपनी की जीएमपी संयंत्रों में कोवैक्सीन की 20 करोड़ खुराक प्रति वर्ष उत्पादन की योजना है. इन संयंत्रों में जीएमपी (अच्छे निर्माण तरीके) और जैवसुरक्षा के कड़े मानकों के तहत पहले से ही इनएक्टिवेटेड वेरो सेल प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी पर आधारित टीकों के उत्पादन का काम जारी है.

कंपनी ने कहा कि अंकलेश्वर संयंत्र में साल की आखिरी तिमाही में कोवैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा. कंपनी ने कहा कि वह पहले ही अपने हैदराबाद और बेंगलुरु परिसरों में टीके के लिए कई उत्पादन लाइनें तैनात कर चुकी है.

भारत बायोटेक की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी शिरोन बेहरिंग वैक्सीन्स दुनिया में रेबीज के टीके के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है.

पढ़ें -घर बैठें करवाएं कोरोना टेस्ट, यहां जानें कैसे काम करता है किट

Last Updated : May 21, 2021, 4:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details