दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भानुप्रतापपुर उप चुनाव में मतगणना की बारी , थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग - काउंटिंग के लिए भानुप्रतापपुर का दंगल तैयार

bhanupratappur by election results 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल अब काउंटिंग के लिए तैयार है. वोटों की गिनती भानुप्रतापपुर पीजी कॉलेज में होगी. counting in bhanupratappur bypoll सुबह आठ बजे भानुप्रतापपुर में मतगणना होगी. जानिए मतगणना के लिए क्या खास व्यवस्थाएं की गई है. kanker latest news

bhanupratappur by election results 2022
भानुप्रतापपुर उप चुनाव में मतगणना की बारी

By

Published : Dec 7, 2022, 9:31 PM IST

कांकेर: bhanupratappur by election results 2022 भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में अब नतीजों की बारी है. वोटिंग प्रक्रिया के बाद काउंटिंग के लिए भानुप्रतापपुर का दंगल तैयार है. counting in bhanupratappur bypoll गुरुवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती भानुप्रतापपुर में होगी. निर्वाचन अधिकारी और उम्मीदवारों के एजेंट के सामने सभी ईवीएम मशीनें खुलेंगी. उसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. यहां मुकाबला त्रिकोणीय रहा है. लेकिन मेन फाइट बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है. यहां 256 मतदान केंद्रों के ईवीएम से काउंटिंग होगी.bhanupratappur bypoll Last phase

भानुप्रतापपुर उप चुनाव में मतगणना की बारी

थ्री लेयर सुरक्षा में काउंटिंग की व्यवस्था:भानुप्रतापपुर में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच काउंटिंग होगी. काउंटिंग सेंटर के पास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जिला उप निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि "थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया. मतगणना को लेकर जिला प्रसासन पूरी तरह मुस्तैद है. by election Preparation for counting of votes.वोटों की गिनती भानुप्रतापपुर पीजी कॉलेज में होगी. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. उसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.kanker latest news

भानुप्रतापपुर में काउंटिंग स्थल किले में तब्दील: भानुप्रतापपुर में काउंटिंग स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है. काउंटिंग का काम शासकीय पीजी कॉलेज में 8 दिसंबर की सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा. सभी उम्मीदवारों के ऐजेंट की मौजूदगी में ईवीएम खोला जाएगा और फिर मतगणना शुरू होगी. उसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.सोमवार की हुई वोटिंग की बात करें को इस बार भानुप्रतापपुर में 71 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. Bumper voting in Bhanupratappur

ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कैसा रहा समीकरण, वरिष्ठ पत्रकार शशांक शर्मा से जनता का रूझान समझिए

सात उम्मीदवारों की किस्मत को होगा फैसला:भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमे भारतीय जनता पार्टी से ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की तरफ से सावित्री मनोज मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री , राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम , आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो शामिल हैं. अब देखना है कि इन सातों में से भानुप्रतापपुर की जनता किसे भानुप्रतापपुर का विजेता बनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details