दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थार के रेगिस्तान में 534 साल पहले बना यह जैन मंदिर, देसी घी से भरी गई थी नींव - bhandanshah jain temple

राजस्थान के बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. यूं तो बीकानेर रसगुल्लों की मिठास और भुजिया के तीखापन के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन अगर आपने बीकानेर का भांडाशाह जैन मंदिर नहीं देखा तो मान लीजिए कि कुछ नहीं देखा. ये ऐसा मंदिर है जिसकी नींव पानी से नहीं, बल्कि देसी घी से भरी गई थी.

जैन मंदिर
जैन मंदिर

By

Published : Feb 23, 2021, 10:50 PM IST

जयपुर : पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थापत्य कला के शहर बीकानेर को 534 साल पहले राव बीकाजी ने बसाया था. पांच शताब्दी के इस सफर में बीकानेर ने बहुत ऊंचाइयों को प्राप्त किया है. आज देश और विदेश में बीकानेर की स्थापत्य कला को देखने के लिए पर्यटक आते हैं. बीकानेर में एक ऐसा प्राचीन मंदिर भी है, जो बीकानेर की स्थापना से दो दशक पुराना है.

बीकानेर के प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसके निर्माण के समय इसकी नींव पानी से नहीं, बल्कि देसी घी से भरी गई थी. सुनने में भले ही यह बड़ा अटपटा लगता है, लेकिन इस मंदिर के बारे में यही कहा जाता है. 552 साल पहले स्थापित जैन मंदिर को सेठ भांडाशाह ने बनवाया था.

534 साल पहले बना ये जैन मंदिर

श्रीश्वेतांबर जैन धर्म के पांचवे तीर्थंकर श्रीसुमतिनाथ जी का यह मंदिर आज सिर्फ जैन धर्मावलंबियों तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि देश और दुनिया के हर कोने से हर दिन बीकानेर में आने वाले पर्यटक इस मंदिर के दर्शन के लिए जरूर आते हैं.

बीकानेर शहर के मंदिरों में सर्वोच्च शिखर वाले इस मंदिर की भव्यता और और कलात्मकता बेमिसाल है. इस मंदिर का निर्माण कार्य 46 साल तक चला. 506 साल पहले यह मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हुआ. इस मंदिर को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सरंक्षित स्मारक के रूप में शामिल किया है.

सेठ भांडाशाह ने बनवाया था यह मंदिर

मंदिर के पुजारी जगदीश सेवक कहते हैं कि पीढ़ियों से उनका परिवार इस मंदिर से पुजारी के तौर पर जुड़ा हुआ है. वे कहते हैं कि इस मंदिर में तकरीबन चार हजार क्विंटल देसी घी का प्रयोग किया गया. जगदीश बताते हैं कि तेज गर्मियों के समय में इस मंदिर का फर्श सतही तौर पर चिकना हो जाता है. जो कहीं न कहीं इस बात का सूचक है कि घी गर्मी में ऊपर आने लगता है.

इटालियन मार्बल और जैसलमेर की पत्थरों का प्रयोग
देसी घी से भरी नींव की खासियत तो जमीन के नीचे दबी हुई कही जा सकती है. लेकिन नींव के ऊपर बना यह भव्य मंदिर अपनी नक्काशी कला के लिए भी प्रसिद्ध है. मंदिर के निर्माण में जैसलमेरी पीला पत्थर और इटालियन मार्बल का इस्तेमाल इसे और भी नायाब बना देता है.

अपनी स्थापना के समय इस मंदिर को 7 मंजिल का बनाया जाना प्रस्तावित था. लेकिन कहा जाता है कि मंदिर के निर्माण के पूरा होने से पहले ही सेठ भांडाशाह का निधन हो गया. बाद में 7 मंजिल के बजाय 3 दिन का मंदिर निर्माण कराकर इसकी प्रतिष्ठा करवाई गई.

7 मंजिला बनना था मंदिर, 3 मंजिला ही बना

किदवंती पर आधारित है घी से नींव भरा जाना
दरअसल एक किदवंती के आधार पर यह बात प्रचलित है कि भांडाशाह को किसी व्यापारी ने व्यंग्य में यह बात कही थी कि नींव में घी डालने से निर्माण मजबूत होगा और इसी बात के आधार पर भांडाशाह ने नींव को घी से भरवा दिया था.

पढ़ें -ज्ञान की देवी का अद्भुत मंदिर, जिसकी सीढ़ियां झारखंड में तो छत्तीसगढ़ में है गर्भगृह

मंदिर में भित्ति चित्रकला के साथ ही नक्काशी
मंदिर में कई सालों तक कलाकारी के साथ कई ऐतिहासिक इमारतों, युद्ध और समसामयिक घटनाओं पर आधारित चित्रण किया हुआ है. मंदिर के सबसे ऊंचे गुंबद में 16 चित्र तीर्थंकरों के जीवन चरित्र की कहानी कहते हैं.

गुंबद में 16 तीर्थंकरों का जीवन दर्शन

चार हाथियों की ऊंचाई के बराबर नींव
इस मंदिर के बारे में कहावत प्रचलित है कि इसकी नींव चार हाथियों की ऊंचाई जितनी है और पूरी टेकरी पर चारों तरफ उस समय उपलब्ध चूने के पत्थरों की तह जमा कर इसे भरा गया था. मंदिर की ऊंचाई इतनी है इसकी तीसरी मंजिल पर खड़ा होकर पूरे बीकानेर शहर का नजारा देखा जा सकता है.

स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है भांडाशाह जैन मंदिर

स्थानीय निवासी राजेश छंगाणी कहते हैं कि बीकानेर में अगर बीकानेर की स्थापना से पूर्व का कोई निर्माण है तो वह भांडाशाह का जैन मंदिर है.

राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेंद्र खडगावत कहते हैं कि हालांकि किसी भी लिखित दस्तावेज में इस बात का उल्लेख नहीं है कि मंदिर की नींव घी से भरी गई थी लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों के लिए कई बार प्रमाणिकता की जरूरत नहीं होती. बीकानेर में यह बात आम है कि इस मंदिर की नींव घी से भरी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details